RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, लेकिन टॉस के दौरान ज्यादा सुर्खियां RCB के कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने बटोरी हैं. इस बीच डु प्लेसिस ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सौरव चौहान को डेब्यू का मौका मिल रहा है. उन्हें अनुज रावत की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक 4 में से केवल 1 मैच जीत पाई है और प्रदर्शन में निरंतरता में कमी के कारण टीम ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.
फैफ डु प्लेसिस ने सौरव चौहान के डेब्यू को लेकर कहा, "हमारी टीम में निरंतरता की कमी रही है. ज्यादा लोग सौरव चौहान को नहीं जानते लेकिन उनकी स्किल्स बेहतरीन हैं और उनके पास पावर भी है. वो बहुत धैर्य से काम लेना पसंद करते हैं." सौरव चौहान बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, दायें हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं, लेकिन विकेटकीपिंग भी करते हैं. उन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में 19 मैच खेलते हुए 464 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-ए करियर में उनके नाम 13 मैचों में 476 रन हैं. इसके अलावा उनका फर्स्ट-क्लास करियर अभी केवल 6 मैच पुराना है, जिनमें उनके बल्ले से 225 रन निकले हैं.
आपको बता दें कि सौरव चौहान के पिता का नाम दिलीप चौहान है, जो अहमदाबाद में ग्राउंड्समैन का काम करते हैं. उन्हें पिछले साल हुए ऑक्शन में RCB ने उनके बेस प्राइस यानी 20 लाख रुपये में खरीदा था. अभी तक आईपीएल 2024 में मयंक यादव और अंगकृश रघुवंशी के रूप में 2 युवा खिलाड़ी क्रिकेट जगत को प्रभावित कर चुके हैं. अब 23 वर्षीय सौरव चौहान भी अपने शानदार करियर की नींव रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
WATCH: रोहित-ऋषभ का मजाक देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी, मुंबई ने शेयर किया वीडियो