इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 13 में अब तक खेले गए 7 में से पांच मैच गंवा चुकी है. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन की वजह से बेहद निराश हैं. सहवाग ने कहा कि वह सीएसके के फैंस के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर अपनी निराशा जाहिर की है. सहवाग ने लिखा, ''यह एक ऐसी टीम थी जो कि आखिर तक मुकाबला करती थी. ऐसे हाल में टीम को देखना बेहद ही निराशाजनक है. बल्लेबाज बिल्कुल नहीं चल पा रहे हैं और बहुत देर कर रहे हैं.''
सहवाग ने हालांकि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. सीएसके और आरसीबी के मैच के बाद सहवाग ने कहा, ''विराट कोहली ने मैच में एक्स्ट्रा स्पेशल परफॉर्मेंस दी है.''
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने लगातार सीएसके को निशाने पर ले रखा है. वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके के बल्लेबाजों को लताड़ लगाते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम में अपनी जगह को सरकारी नौकरी की तरह समझ लिया है.
बता दें कि शनिवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने 20 ओवर में 170 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन धोनी की टीम 20 ओवर में 132 रन ही बना पाई और 37 रन से मैच गंवा दिया. पांच मैच हारने की वजह से सीएसके के लिए इस टूर्नामेंट के प्ले ऑफ में जगह बेहद मुश्किल हो गया है.
स्टीव स्मिथ ने खराब प्रदर्शन को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है टीम की असल परेशानी