IPL पर कोविड-19 का साया! UAE में बढ़ते कोरोना मामलों ने BCCI की बढ़ाई चिंता
अब तक UAE में 72154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से 62,668 लोग ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बुधवार और गुरुवार को दो दिन में 1349 नए कोरोना की केस सामने आए हैं. आईपीएल की सूची सामने आने से पहले कोरोना के बढ़ते मामलों ने बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है.
UAE की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के मुताबिक गुरुवार को पिछले 24 घंटे की जो लिस्ट आई है उसमें 614 नए केस सामने आए हैं. वहीं 639 लोग ठीक हुए हैं. अब तक UAE में 72154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से 62,668 लोग ठीक हो चुके हैं.
आपको बता देते हैं कि बुधवार को UAE के स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले 24 घंटे की जो लिस्ट आई थी उसमें 735 नए कोरोना केस सामने आए थे. 27 मई के बाद पिछले 100 दिनों में इतने ज़्यादा केसेस एक दिन में दर्ज नही हुए थे.
आईपीएल की सूची शुक्रवार को सामने आ सकती है. एबीपी न्यूज़ को ये जानकारी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी थी. आईपीएल शुरू होने में सिर्फ 15 दिन का समय रह गया है और ऐसे में UAE में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या देखकर बीसीसीआई की चिंता भी बढ़ रही है.
सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने अलग-अलग फ्रैंचाइज़ी से अनुरोध किया है कि वो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल यानी एसओपी को और ध्यान से फॉलो करने की सलाह खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को दें.
यह भी पढ़ें:
भारत-चीन बातचीत की मेज पर पलट चुका है शर्तों का पासा, जानें क्या है दोनों देशों की मांग?