Shah Rukh Khan Apologises With Folded Hands: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल का टिकट कटवाया. केकेआर और हैदराबाद के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. मैच में केकेआर की जीत के बाद टीम के सह मालिक शाहरुख खान ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, तो आइए जानते हैं पूरा माजरा.
दरअसल मैच के बाद शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना खान और बेटे अब्राहम खान ने मैदान का चक्कर लगाकर फैंस का शुक्रिया किया. इसी दौरान शाहरुख खान गलती से लाइव शो के बीच में आ गए, जिसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना कर रहे थे. शाहरुख लाइव शो कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स को देख नहीं पाए और गलती से बीच में आ गए.
लेकिन जैसे ही किंग खान को इस बात एहसास हुआ कि वह लाइव शो के बीच में आ गए, तुरंत उन्होंने माफी मांगी. शाहरुख शो कर रहे तीनों क्रिकेटर्स से गले लगे और जाते-जाते एक बार फिर हाथ जोड़कर सॉरी बोला. इसके बाद आकाश चोपड़ा ने बताया कि शाहरुख गलती से बीच में आ गए थे और उन्होंने माफी मांगी, लेकिन हमने उनसे कहा कि आपने हमारा दिन बना दिया. शाहरुख का यह अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया. आकाश चोपड़ा ने इस वायरल वीडियो का रिप्लाई करते हुए एक्स पर लिखा, "वह ज़ाहिर तौर पर लेजेंड हैं. बहुत सारा प्यार और इज्जत."
इस तरह मैच जीती केकेआर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन उनका फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ क्योंकि टीम 19.3 ओवर में 159 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए थे. टीम के कुल 4 बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 13.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 चौके लगाकर 51* रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...