Watch: KKR की हार पर शाहरुख खान लेते हैं टीम मीटिंग, जूही चावला ने किया सनसनीखेज खुलासा
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान कोलकाता की हार के बाद टीम मीटिंग लेते हैं. इस मीटिंग के बारे में जूही चावला ने बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कैसी होती है किंग खान की मीटिंग.
KKR Team Meeting Shah Rukh Khan: आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को अक्सर मैच के दौरान स्टैंड्स में देखा जाता है. शाहरुख ज़्यादा से ज़्यादा मैचों में टीम को सपोर्ट और चियर करने के लिए आते हैं. अगर आपको लगता होगा कि शाहरुख टीम के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देते होंगे, तो आप गलत हैं. हार के बाद शाहरुख टीम की मीटिंग लेते हैं और इस बात का खुलासा जूही चावला ने किया. जूही चावला केकेआर की मालिकों में से एक हैं.
एक्ट्रेसस के खुलासे ने सनसनी फैला दी. जूही ने कपिल शर्मा के शो पर इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख हार के बाद केकेआर टीम की मीटिंग लेते हैं और सबकी क्लास लगाते हैं. उन्होंने कहा, "आईपीएल का मैच चल रहा है, तो मुझे लगता है कि शाहरुख, जय और हम सब साथ में खड़े होंगे तो कुछ हो जाएगा, एनर्जी ऐसी आएगी कि हम बहुत अच्छा खेलेंगे."
जूही चावला ने आगे कहा, "शाहरुख वहां खड़े होते हैं और मान लीजिए कि मैच हमारी तरफ नहीं जा रहा है तो शाहरुख मुझे डांटने लगते हैं. फिर मान लीजिएग कि हम मैच हार गए और टीम मीटिंग बुलाई गई और ऐसा लगता है कि अब शाहरुख सबको डाटेंगे, सबकी क्लास लगा देंगे."
लेकिन फिर जूही चावला ने आगे बताया कि शाहरुख की मीटिंग बाकियों से बिल्कुल अलग होती है. उन्होंने कहा, "मीटिंग में शाहरुख शुरू हो जाते हैं, इधर की बातें, उधर की बातें, इस मैच की बातें और उस मैच की बातें. ये मज़ेदार बातें, वो मज़ेदार बातें. किसी को कुछ नहीं बोलते हैं. बस आखिरी में बोल देते हैं कि अच्छा खेलें."
View this post on Instagram
आईपीएल 2024 में धमाल मचा रही है केकेआर
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा पेश किया है. टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में ज़बरदस्त जीत दर्ज की है. केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से, दूसरे में बेंगलुरु को 7 विकेट से और तीसरे में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें...
RR Vs RCB: राजस्थान और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, हेड टू हेड में कौन आगे और किसकी होगी जीत?