T20 World Cup 2021: पिछले साल हुए T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. पाकिस्तान की इस जीत में टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खास भूमिका अदा की थी. उन्होंने भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों के विकेट निकाले थे. शाहीन ने अपने पहले और दूसरे ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा को सस्ते में पवेलियन भेजा था और फिर अपने स्पैल के आखिरी ओवर में विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था. अब इस तेज गेंदबाज ने अपने इस यादगार स्पैल के लिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की एक सलाह को श्रेय दिया है.
शाहीन अफरीदी ने एक पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत करते हुए बताया, "जब टी-20 वर्ल्ड कप में हमारा भारत के खिलाफ मैच होना था तो मैंने लाला (शाहिद अफरीदी) से बातचीत की थी. उस मैच से पहले तक मैंने भारत के खिलाफ एक ही मैच खेला था और वो भी एशिया कप में, जो कि एक वनडे मैच था और यह टी-20 मैच था. हम आज तक वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत भी नहीं पाए थे. तो मुझे लगा था कि यह मेरे लिए एक बड़ा मौका है. मैंने लाला (शाहिद अफरीदी) को कॉल किया और कुछ सलाह मांगी. मैंने उनसे पूछा कि मैं इस मैच में क्या अलग करूं? तो उन्होंने मुझे एक अच्छी बात कही. उन्होंने कहा, कुछ ऐसा करो कि पूरा स्टेडियम सिर्फ शाहिन को नोटिस करे. गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना 100% दो. मैंने ऐसा ही किया और इसका नतीजा भी मुझे अच्छा मिला."
दरअसल, शाहीन की इस दमदार गेंदबाजी के चलते भारत निर्धारित 20 ओवर में महज 151 रन ही बना पाया था. जवाब में बाबर और रिजवान की सलामी जोड़ी ने 152 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए इस मैच में पाकिस्तान को एक आसान और बड़ी जीत दिलाई थी. इस हार के बाद टूर्नामेंट में भारत को जहां बाहर का रास्ता देखना पड़ा था, वहीं पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
यह भी पढ़ें-