Shahid Afridi On Naveen-ul-Haq: सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर लगातार छाए हुए हैं. दरअसल, सोमवार रात लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हो गए थे. इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जब नवीन उल हक और अमित मिश्रा बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त इस पूरे विवाद की शुरूआत हुई. हालांकि, उस वक्त मैदानी अंपायर ने किसी तरह मामले को शांत करवाया.
नवीन उल हक का पुराना है इतिहास!
अफगानिस्तान के खिलाड़ी और आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा नवीन उल हक कई बार विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं. पिछले दिनों लंका प्रीमियर लीग में नवीन उल हक पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर से भिड़ गए थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी. इसके अलावा नवीन उल हक पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी से भिड़ चुके हैं. अब शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट किया है. साथ ही इस ट्वीट के जरिए नवीन उल हक को शाहिद अफरीदी ने सलाह दी है.
नवीन उल हक को शाहिद अफरीदी की सलाह...
शाहिद अफरीदी अपने ट्वीट में लिखते हैं कि मैं हमेशा युवा खिलाड़ी को सलाह देता हूं कि अपना गेम खेलो... बाकी फालतू बातों में नहीं उलझो. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में मेरे कई दोस्त हैं, जिसके साथ मेरे रिश्ते शानदार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेटर के तौर पर जरूर है कि अपने साथी खिलाड़ियों की इज्जत करें... इसके अलावा विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ खेल भावना को बना कर रखें.
नवीन उल हक ने शाहीद अफरीदी को दिया जवाब
वहीं, नवीन उल हक ने शाहीद अफरीदी के ट्वीट का जवाब दिया है. नवीन उल हक लिखते हैं कि मैं हमेशा सलाह पर इमल करने के लिए तैयार हूं, सामने वाले खिलाड़ी को सम्मान देने के लिए हाजिर हूं... उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दा राय नहीं कि क्रिकेट जेंटलमैन गेम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई आपको बोले कि तुम मेरे पैरों के नीचे हो. साथ ही नवीन उल हक ने कहा कि वह महज मेरे बारे में ऐसा नहीं बोल रहा था, बल्कि मेरे लोगों के बार में भी उनके खयालात ऐसे ही हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद में कूदे एस. श्रीसंत, कहा- 'इस खिलाड़ी ने जरूर...'