IPL 2024 के फाइनल में पत्नी गौरी संग दिखे शाहरुख खान, चेपॉक में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लगा तांता
KKR vs SRH Final: चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मैच को देखने पत्नी गौरी खान संग पहुंचे हैं शाहरुख खान. कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी KKR को सपोर्ट करने पहुंचे.
![IPL 2024 के फाइनल में पत्नी गौरी संग दिखे शाहरुख खान, चेपॉक में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लगा तांता shahrukh khan and his wife gauri khan seen enjoying srh vs kkr ipl 2024 final match along suhana khan ananya pandey other celebrities IPL 2024 के फाइनल में पत्नी गौरी संग दिखे शाहरुख खान, चेपॉक में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लगा तांता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/ec2052fc525dd6a916f6135cbd5788f41716738728704975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीजन की एक खास बात यह रही कि KKR के सह-मालिक शाहरुख खान लीग स्टेज में होम मैदान पर हुए अधिकांश मैचों में अपनी टीम को चीयर करने मैदान पर पहुंचे. वो अब फाइनल मैच को देखने चेपॉक स्टेडियम में पहुंचे हैं, जहां उनके साथ बीवी गौरी खान भी मैच का आनंद लेती दिखाई दीं. KKR के सामने हैदराबाद की बल्लेबाजी की पहले क्वालीफायर से भी बुरी हालत हो गई है, जहां SRH केवल 159 रन बना पाई थी.
शाहरुख और गौरी का रिएक्शन
शाहरुख खान आईपीएल 2024 में कई बार KKR के सपोर्ट में पर्पल रंग की टी-शर्ट पहन कर आए. फाइनल मैच में भी उन्होंने यही टी-शर्ट पहनी हुई है. दूसरी ओर उनकी पत्नी गौरी खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए KKR की जर्सी पहनी हुई है. उनका एकसाथ बैठे हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि उनकी बेटी सुहाना खान भी फाइनल मैच को देखने चेन्नई पहुंची हैं. इस बीच शाहरुख और गौरी SRH के बल्लेबाजों के विकेट गिरने का भी जमकर आनंद लेते हुए नजर आए.
King Khan Shahrukh Khan and his Queen Gauri Khan in the stands. 💜💜🥹#KingKhan #ShahrukhKhan #GauriKhan #IPL2024 #TATAIPL2024 #IPLFinal #IPLFinale #TATAIPLFinal pic.twitter.com/GA04hZxT2r
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) May 26, 2024
कुछ दिन पहले बीमार हो गए थे शाहरुख
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. उस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज कर KKR फाइनल में पहुंची थी, लेकिन शाहरुख खान हीटवेव का शिकार बन गए थे. पहले क्वालीफायर मैच से अगले दिन खबर आई कि किंग खान डिहाइड्रेशन का शिकार बन गए हैं और उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था.
फाइनल देखने पहुंचे हैं कई सेलिब्रिटी
शाहरुख खान का परिवार ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी आईपीएल 2024 का फाइनल मैच देखने पहुंचे हैं. KKR की सह-मालकिन जुही चावला को भी मैदान में तालियां बजाते हुए देखा गया. उनके अलावा राजकुमार राव पीली शर्ट में कहर ढा रहे हैं, जो जाह्नवी कपूर के साथ फाइनल मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखे. SRH के एक बल्लेबाज का विकेट गिरने के बाद राजकुमार और जाह्नवी खुशी से झूम उठे थे. KKR के कैम्प को सपोर्ट करने अनन्या पांडे के अलावा संजय कपूर भी दिखे.
Janhvi Kapoor with Rajkumar Rao in the stands. pic.twitter.com/PaJiPDgTOe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024
Ananya Pandey & Suhana Khan in the Stand to support Kolkata Knight Riders . pic.twitter.com/BGp847owDQ
— Extra Cover (@_extracover_) May 26, 2024
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)