Shahrukh Khan Boosted Morale KKR Team Video: बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान ने 'चक दे इंडिया' फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम में जोश भर कर उसे फाइनल मैच जीतने में मदद की थी. अब IPL 2025 के सबसे पहले मैच से पूर्व भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो RCB के खिलाफ मैच के लिए कोलकाता टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करते दिखे.
शाहरुख खान नए खिलाड़ियों से मिले, कोच से लेकर कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी आभार जताया. उन्होंने टीम में जोश भरते हुए कहा, "सभी पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे, स्वस्थ और खुश रहें. चंद्रकांत पंडित सर का धन्यवाद, जो टीम को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे. नए सदस्यों का स्वागत है और कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी बहुत आभार. उम्मीद है आपको यहां अच्छे वातावरण का अहसास मिलेगा."
रहाणे पहली बार करेंगे KKR की कप्तानी
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में इस टीम के लिए 7 मैच खेलते हुए 133 रन बनाए थे. मगर वो कोलकाता टीम की कप्तानी पहली बार कर रहे होंगे और IPL इतिहास में केकेआर के कुल 9वें कप्तान हैं.
अजिंक्य रहाणे IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे, लेकिन दूसरी बारी नाम बोले जाने पर KKR ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में अब तक उन्होंने 185 मैचों में 4,642 रन बनाए हैं. अपने विशाल आईपीएल करियर में उनके नाम 2 शतक और 30 फिफ्टी भी हैं. वो अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 12वें स्थान पर हैं और इस बार 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: KKR VS RCB मैच से आखिरी बार कब हुआ था IPL का आगाज, इस बल्लेबाज ने मचाया था कोहराम