ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच बनाए गए हैं. फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए उनके नाम का ऐलान किया. 40 वर्षीय वॉटसन अपने पूर्व साथी खिलाड़ी रिकी पोटिंग (मुख्य कोच), जेम्स होम्स (बॉलिंग कोच), प्रवीण आमरे (असिस्टेंट कोच) और अजित आगरकर (असिस्टेंट कोच) के साथ दिल्ली की टीम को संवारने की जिम्मेदारी संभालेंगे.


वॉटसन ने इस नई जिम्मेदारी पर कहा है कि IPL में उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत यादें बनाई हैं और अब उन्हें कोचिंग देने का मौका मिला है. वॉटसन ने कहा, 'रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में मुझे यह काम करने का मौका मिला है. एक कप्तान के रूप में वह एक शानदार लीडर साबित हुए हैं, अब एक कोच के तौर पर उनके लीडरशिप में काम करने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद खास  है. वह दुनिया के सबसे बेहतर कोच में से एक हैं. उनकी कमान में नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं.'






गौरतलब है कि शेन वॉटसन सफेद गेंद से खेली जाने वाले क्रिकेट के सबसे बेहतर ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं. 2007 और 2015 में वह ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में वह 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' भी रहे हैं. 


शेन वॉटसन IPL में भी दमदार ऑलराउंडर साबित हुए हैं. उन्होंने 145 मैचों में 30.99 की औसत और 137.91 की स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए हैं. IPL में उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं. इस ऑलराउंडर के नाम IPL में 92 विकेट भी दर्ज हैं. साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स और 2018  में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वे IPL ट्रॉफी जीत चुके हैं.


यह भी पढ़ें..


ढाई साल के खराब प्रदर्शन का असर, टेस्ट में 50 से नीचे आया कोहली का रन औसत


Watch: बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी