विराट कोहली को अब भी 'टेस्ट में बेस्ट' मानते हैं शेन वॉटसन, यह है वजह
शेन वॉटसन ने एक शो के दौरान वर्तमान में क्रिकेट खेलने वाले पांच दिग्गज क्रिकेटर्स में से विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बताया है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में विराट कोहली को टेस्ट में सबसे बेस्ट खिलाड़ी मानते हैं. उनके मुताबकि स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आजम का नंबर विराट के बाद आता है. ICC रिव्यू के नए एपिसोड में इशा गुहा के एक सवाल पर वॉटसन ने यह बात कही.
वॉटसन कहते हैं, 'टेस्ट मैच क्रिकेट में मैं हमेशा इस मामले में विराट कोहली का नाम लूंगा. वह सुपरह्युमन के करीब लगते हैं. जब भी वह खेलने के लिए आते हैं तो उनमें जोश और ऊर्जा बहुत ज्यादा दिखाई देता है.' विराट के बाद वॉटसन टेस्ट में नंबर-2 पर पाकिस्तान के बाबर आजम को रखते हैं. वॉटसन कहते हैं, 'बाबर आजम बहुत ही अच्छा खेल रहे हैं. हम देख रहे हैं कि किस तरह उन्होंने अपने खेलने के तरीकों को टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतर बना लिया है. इसलिए इस मामले में बाबर आजम नंबर-2 पर हैं.'
स्टीव स्मिथ के बारे में वॉटसन कहते हैं, 'स्मिथ अब विपक्षी गेंदबाजों पर वैसा दबाव नहीं बना पाते जैसा कभी पहले बनाया करते थे. इसलिए इस लिस्ट में मैं उन्हें थोड़ा नीचे रखता हूं.' न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रखते हुए वॉटसन कहते है, 'विलियमसन अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं. वह यह भी जानते हैं कि किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजों को कैसे दबाव में लाया जा सकता है.' शेन वॉटसन इंग्लैंड के जो रूट को इस मामले में पांचवें नंबर पर रखते हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: इस सीजन छक्के लगाने में टॉप पर हैं जोस बटलर, सात खिलाड़ी जमा चुके हैं 10 से ज्यादा छक्के
IPL 2022: अब तक उमेश यादव ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल, ड्वेन ब्रावो वाइड फेंकने में सबसे आगे