IPL 2023: 16वें सीज़न से पहले Shane Watson ने MS Dhoni की तारीफ में पढ़े कसीदे, हर काम में बताया अव्वल
MS Dhoni: शेन वॉटसन ने आईपीएल 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि धोनी अविश्वसनीय कप्तान हैं.
![IPL 2023: 16वें सीज़न से पहले Shane Watson ने MS Dhoni की तारीफ में पढ़े कसीदे, हर काम में बताया अव्वल Shane Watson praised MS Dhoni before 16th season of IPL 2023 know what he said IPL 2023: 16वें सीज़न से पहले Shane Watson ने MS Dhoni की तारीफ में पढ़े कसीदे, हर काम में बताया अव्वल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/d3c38afab96e09341d5e4fc13dae62be1679300356044582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shane Watson On MS Dhoni: आईपीएल 2023 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं. 16वें सीज़न का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. वॉटसन ने बताया कि धोनी हर काम में अव्व्ल हैं. आईपीएल में चेन्नई में का हिस्सा रहे चुके वॉटसन ने धोनी की कप्तानी से लेकर उनके खेल तक की जमकर तारीफ की.
वॉटसन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी उनके खेल के जैसी ही शानदार है. उनकी कप्तानी अभूतपूर्व है. वह अविश्वसनीय कप्तान हैं, उनका दिमाग पढ़ना, उनकी फिटनेस, जमीन पर उनका कौशल शानदार है.”
2022 में खराब हाल में रही थी सीएसके
आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत काफी खराब देखने को मिली थी. टीम ने पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रहकर सीज़न खत्म किया था. सीएसके ने 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीते थे, टीम को 10 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. चार मैच जीतकर टीम सिर्फ 8 पॉइंट्स ही ले पाई थी.
आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अब तक आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में फ्रेंचाइज़ी को कुल 4 खिताब जिताए हैं. वहीं रोहित शर्मा इस मामले में अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए टीम को 5 बार खिताब जितवाया है.
ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
धोनी ने अपना आईपीएल डेब्यू 2008 में किया था, जब से लेकर अब तक वो टूर्नामेंट में कुल 234 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 206 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.2 की औसत और 135.2 के स्ट्राइक रेट से 4978 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 24 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)