अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL 2025 में खेल सकते हैं ये 3 स्टार खिलाड़ी, जानें कैसे
IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ी खरीदे गए, जबकि 395 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. एक खास नियम के तहत इन अनसोल्ड खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिल सकता है.
How Can Unsold Players Play in IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ था, जिसमें 182 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसमें 62 विदेशी खिलाड़ी खरीदे गए और 8 खिलाड़ियों पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया गया. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली. वहीं दूसरी ओर 395 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इनमें बड़े खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं, जिसमें पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और शार्दुल ठाकुर जैसे नामी खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन क्या ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहने के बाद भी आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं? अगर हां तो कैसे?
इंजरी रिप्लेसमेंट से मिल सकता है मौका
नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी की जगह पूल में अनसोल्ड खिलाड़ियों में से किसी एक को शामिल कर सकती है. इसे इंजरी रिप्लेसमेंट कहा जाता है.
क्या हैं नियम?
- इंजरी रिप्लेसमेंट का सबसे महत्वपूर्ण नियम यह है कि रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का बेस प्राइस चोटिल खिलाड़ी के बेस प्राइस से कम होना चाहिए.
- उदाहरण के तौर पर, पृथ्वी शॉ का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. ऐसे में उन्हें तभी चुना जा सकता है, जब चोटिल खिलाड़ी की कीमत 75 लाख रुपये से अधिक हो.
ये 3 स्टार खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
- पृथ्वी शॉ: पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये था. पृथ्वी शॉ ने 2018 से 2024 तक 79 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 79 आईपीएल मैचों में उन्होंने 147.5 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं. जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं.
- डेविड वॉर्नर: डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपये था. डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2024 तक 184 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 184 आईपीएल मैचों में उन्होंने 139.8 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं.
- शार्दुल ठाकुर: शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपये था. शार्दुल ठाकुर ने 2015 से 2024 तक 95 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 95 आईपीएल मैचों में उन्होंने 9.22 की इकॉनमी से 94 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: 'माही भाई ने हमेशा...' CSK से अलग होने के बाद दीपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी, बताई दिल की बात