Watch: सहवाग ने की शार्दुल ठाकुर की तारीफ तो मिला दिलचस्प जवाब, पढ़कर आप भी करेंगे तारीफ
Shardul Thakur: अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज ने जब शार्दुल ठाकुर से वीरेन्द्र सहवाग के ट्वीट पर सवाल किया तो इस खिलाड़ी ने मजेदार जवाब दिया. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Shardul Thakur On Virendra Sehwag: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार पारी खेली. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रन बनाए. दरअसल, एक वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 89 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह की पार्टनरशिप ने मैच का रूख बदल दिया. अब पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने शार्दुल ठाकुर की पारी की तारीफ की है. वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि लॉर्ड शार्दुल... लॉर्ड रिंकू. जबरदस्त क्लीन हिटिंग...
'पाजी, आपसे ही तो सीखे हैं... आप तो गुरू हो क्लीन हिटिंग के'
वहीं, अब वीरेन्द्र सहवाग के ट्वीट का शार्दुल ठाकुर ने जवाब दिया है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमनुल्लाह गुरबाज ने जब शार्दुल ठाकुर से वीरेन्द्र सहवाग के ट्वीट पर सवाल किया तो इस खिलाड़ी ने मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाजी, आपसे ही तो सीखे हैं... आप तो गुरू हो क्लीन हिटिंग के. आपसे अच्छा कौन मारता है फास्ट बॉलर्स को. हम भी देख-देख के ही सीखे हैं. बहरहाल, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस को वीडियो खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Of sparkling knocks, a special @virendersehwag tweet & relishing @iamsrk's presence 😎 🌟
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 this interview special with @imShard & @RGurbaz_21 from Eden Gardens 👌 👌 - By @28anand
Full Interview 🎥 🔽 #TATAIPL | #KKRvRCB | @KKRidershttps://t.co/8bXwtvbTXB pic.twitter.com/xm7wmcWOZT
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने महज 29 गेंदों पर 68 रन जड़ डाले. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-
RCB के खिलाफ मैच के दौरान सुहाना खान के साथ दिखी KKR की फैन, फोटो में देखें कौन है 'मिस्ट्री गर्ल'