ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को टालने के आईसीसी के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन लगभग तय है. बीसीसीआई ने इसके लिए तारीखें भी तय कर ली हैं और केंद्र सरकार से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इसका आयोजन करने के लिए इजाजत भी मांगी है. इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है कि आईसीसी के पूर्व चेयरमैन रहे शशांक मनोहर इस साल लीग का आयोजन नहीं होने देना चाहते थे.


'मनोहर ने अपनाई देरी वाली रणनीति'


आईसीसी ने हाल ही में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप को टालने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड पहले ही वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर असमर्थता जाहिर कर चुका था. हालांकि आईसीसी ने वर्ल्ड कप को स्थगित करने के फैसले में वक्त लिया.


अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने दावा किया है कि आईसीसी के चेयरमैन रहे मनोहर ने जानबूझकर इस फैसले में देरी की. बासित ने कहा, “ये साफ तौर पर शशांक मनोहर की रणनीति थी. वर्ल्ड कप एक-डेढ़ महीने पहले ही टाल दिया जाना चाहिए था, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि इस साल आईपीएल हो. ये मेरा विचार है और मैं पहले भी ये बोल चुका हूं. उन्होंने देरी वाली रणनीति अपनाई.”


शशांक मनोहर के पद छो़ड़ने के बाद हुआ फैसला


खास बात ये है कि मई-जून के महीने से ही लगातार ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला वर्ल्ड कप टाला जाएगा, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण इतने बड़े आयोजन के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयार नहीं था.


इस दौरान हुई आईसीसी की 2-3 बोर्ड मीटिंग में भी वर्ल्ड कप पर कोई फैसला नहीं हुआ. जून के अंत में शशांक मनोहर का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस महीने आईसीसी ने फैसले पर आधिकारिक मुहर लगा दी.


ये भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज पर बोले PCB प्रमुख एहसान मनी- हमने BCCI को बताई अपनी स्थिति, फैसला उनके हाथ में

पूर्व चयनकर्ता ने किया खुलासा- गांगुली को उप-कप्तान बनाने में आई थी मुश्किलें, कप्तानी में भी उनसे पहले थे 2 नाम