IPL 2021: आईपीएल में अपना अच्छा फॉर्म जारी रखते हुए शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत धवन ने ना सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की जीत की नींव रखी बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया. अब एक बार फिर से शिखर धवन आईपीएल 14 में ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं. 


धवन का कहना है कि वह अपने खेल का पूरा आनंद ले रहे हैं. स्टार बल्लेबाज ने कहा, ''मुझे आनंद आ रहा है जिस तरह से मैं गेंद को टाइम कर रहा हूं. विकेट के अनुसार हम लोगों ने अपना प्लान बनाया था. वहां जाकर जीत दर्ज करना बेहद शानदार रहा.''


धवन अपना स्ट्राइक रेट बेहतर करने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मेरी कोशिश है स्ट्राइक रेट को और बेहतर किया जाए, क्योंकि मैं टीम के लिए सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाला प्लेयर बनना चाहता हूं. यह उसी बात को लागू करने की कोशिश है.''


52 के औसत से बनाए हैं रन


धवन ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. शिखर ने कहा, ''रबाडा और नॉर्खिया हमारे स्पेशल प्लेयर हैं. रबाडा हमारे लिए हमेशा विकेट लेते हैं. नॉर्खिया की गेंदबाजी काफी तेज है और उसमें पहले से ज्यादा सुधार हुआ है. वह बल्लेबाजों को काफी तंग कर रहे हैं. प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना सुखद है.''


बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में शिखर धवन 9 मैचों की 9 पारियों में 131 के स्ट्राइक रेट और 52 के औसत से 422 रन बनाए हैं. धवन आईपीएल 14 में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. केएल राहुल 380 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.


शिखर धवन को अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद अगले महीने खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. धवन के पास हालांकि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में टीम में जगह बनाने का मौका है. 


SRH Vs DC Highlights: Shreyas Iyer की सफल वापसी, सनराइजर्स के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल