(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LSG vs PBKS: 'सिक्सर किंग' बनने वाले हैं शिखर धवन, कर सकते हैं बड़ा कारनामा
LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में शिखर धवन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. एक बड़ा हिट लगाते ही वो अपने करियर में बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देंगे.
LSG vs PBKS: 30 मार्च को आईपीएल 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा. अभी तक सीजन में मात्र 10 ही मैच हुए हैं, लेकिन कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो चुके हैं. अब लखनऊ और पंजाब के मैच में शिखर धवन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 219 मैचों में 6,684 रन बनाए हैं. धवन ढेरों उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन अब 'गब्बर' छक्कों के बादशाह बनने से अधिक दूर नहीं हैं.
150 छक्के पूरे करने से एक कदम दूर शिखर धवन
शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 149 छक्के ठोके हैं. उन्होंने अभी तक 2024 में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है और 2 मैचों में केवल 1 छक्का लगा पाए हैं. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एक छक्का लगाते ही वो इंडियन प्रीमियर लीग में 150 सिक्स लगाने वाले दुनिया के 17वें और केवल 10वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा समेत 9 भारतीय बल्लेबाज आईपीएल में 150 छक्कों के आंकड़े को पार कर चुके हैं.
धवन साल 2022 में पंजाब किंग्स से जुड़े थे और अब तक इस फ्रैंचाइज़ी के लिए 25 छक्के लगा चुके हैं. अभी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में धवन, युवराज सिंह के बराबर हैं क्योंकि उन्होंने भी अपने आईपीएल करियर में 149 छक्के लगाए थे.
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला भारतीय
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अपने करियर में 245 मैच खेलते हुए 261 छक्के लगाए हैं. इस सूची में रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जिनके नाम अभी इंडियन प्रीमियर लीग में 241 छक्के हैं. कोहली हाल ही में RCB फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल के 239 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है.
यह भी पढ़ें:
WATCH: कोलकाता-बैंगलोर के मुकाबले में दिखा वेंकटेश का रोमांटिक अंदाज, जानें किसे दिया 'फ्लाइंग किस'