PBKS vs SRH: हर्षा भोगले ने शिखर के स्ट्राइक रेट पर उठाए थे सवाल, अब धमाकेदार पारी खेल गब्बर ने ऐसे लिए कमेंटेटर के मज़े
Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने रविवार को खेले गए मैच में 66 गेंद पर 99 रन जड़कर हर्षा भोगले के उस ट्वीट पर मजेदार कमेंट किया, जिसमें हर्षा ने शिखर के कम स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़ा किया था.
![PBKS vs SRH: हर्षा भोगले ने शिखर के स्ट्राइक रेट पर उठाए थे सवाल, अब धमाकेदार पारी खेल गब्बर ने ऐसे लिए कमेंटेटर के मज़े Shikhar Dhawan reaction on Harsha Bhogle tweet on Strike Rate PBKS vs SRH Match IPL 2023 PBKS vs SRH: हर्षा भोगले ने शिखर के स्ट्राइक रेट पर उठाए थे सवाल, अब धमाकेदार पारी खेल गब्बर ने ऐसे लिए कमेंटेटर के मज़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/abfea7fc32f1deaf28dc504b7ca079e01681094728335300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shikhar Dhawan on Harsha Bhogle: हर्षा भोगले ने 5 अप्रैल को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने शिखर धवन के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया था. इस ट्वीट में वह शिखर को तेज बल्लेबाजी की सलाह देते हुए नजर आए थे. अब रविवार रात (9 अप्रैल) को हुए IPL मैच में जब शिखर धवन ने 99 रन की धमाकेदार और जिम्मेदारी भरी पारी खेली तो इसके बाद उन्होंने प्रजेंटेशन सेरेमनी में हर्षा भोगले की इस सलाह पर मजाकिया अंदाज में तंज कस दिया.
दरअसल, 5 अप्रैल को हर्षा भोगले ने शिखर धवन की टी20 में बल्लेबाजी पर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'शिखर धवन को अपनी पारी को तेज करना चाहिए. सवाल यह है कि इस तरह की परिस्थितियों (गुवाहाटी पिच) में क्या आपको एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करने की वाकई जरूरत है? आप बाद में जरूर अपना स्ट्राइक रेट बढ़ा सकते हैं लेकिन शुरुआत में 30 गेंद पर 30 रन वाकई निराश कर देने वाला है.'
Shikhar Dhawan's innings will raise, should raise, the question of whether you can have an anchor batter, especially in these conditions. You can appear to have increased your strike rate by the end, but the 30 balls at run-a-ball can hurt.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 5, 2023
हर्षा भोगले ने यह बात गुवाहाटी में राजस्थान और पंजाब के बीच खेले गए मैच को लेकर कही थी. यहां शिखर धवन 56 गेंद पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे थे. शुरुआत में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की थी. अब रविवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शिखर ने 66 गेंद पर 99 रन की पारी खेली. उन्होंने यह पारी ऐसे समय पर खेली, जब दूसरे छोर से उन्हें किसी का भी साथ नहीं मिल पा रहा था. शिखर ने अकेले दम पर पंजाब किंग्स को 143 रन तक पहुंचाया. हालांकि पंजाब यह मैच गंवा बैठी. SRH ने पंजाब को 8 विकेट से मात दी. लेकिन 'प्लेयर ऑफ दी मैच' शिखर धवन को ही दिया गया.
क्या बोले शिखर धवन?
'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड हासिल करने के बाद जब हर्षा भोगले ने शिखर धवन से उनकी पारी के बारे में बात की तो उन्होंने अपनी पारी के साथ-साथ हर्षा भोगले के ट्वीट पर भी अपने मन की बात रख दी. शिखर ने कहा, 'मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैच के आखिरी में मैं यहां तक पहुंच पाऊंगा. मैं बस परिस्थिति के हिसाब से खेल रहा था. मुझे आशा है कि आप भी मेरा स्ट्राइक रेट से खुश होंगे.' शिखर ने जैसे ही यह बात कही तो फिर दोनों हंसने लगे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)