Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
IPL 2022 में शिखर धवन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वह इस सीजन में अब तक 302 रन बना चुके हैं.
![Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी Shikhar Dhawan Shares dont drink and drive message in funny way Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/f7109b8f7214eaf939e6d799fe656b58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shikhar Dhawan Instagram Post: शिखर धवन अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपने मजाक-मस्ती के वीडियो शेयर करते रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने इसी अंदाज में एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उन्होंने शराब के पैग को लेकर बनाया है.
वीडियो में शिखर पंजाब किंग्स के अपने साथी खिलाड़ी हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह के साथ नजर आते हैं. तीनों एक कार में बैठे होते हैं और इनके हाथ में एक-एक ग्लास होता है. तभी शिखर अपना चश्मा नीचे खिसकाकर कहते हैं, 'गाड़ी चलाते वक्त कभी पैग नहीं बनाने चाहिए' इस पर अर्शदीप और हरप्रीत पूछते हैं, 'क्यों' तो शिखर जवाब देते हैं, 'पैग ढूल भी सकता है' इसके बाद तीनों खिलाड़ी वाह कहते सुनाई देते हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. एक ही दिन के अंदर इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सुरेश रैना, मंदीप सिंह और हरप्रीत ने शिखर के इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एकंर गौरव कपूर ने भी शिखर के इस वीडियो पर रिएक्शन दिए हैं.
View this post on Instagram
जबरदस्त लय में हैं शिखर धवन
इस IPL सीजन पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन खूब रन जुटा रहे हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वह अब तक 8 मैचों में 43.14 की औसत और 132.45 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बना चुके हैं. बता दें कि IPL 2022 में पंजाब किंग्स चार जीत और चार हार के बाद पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)