Shivam Dube Profile: मोटापे की वजह से छोड़ा क्रिकेट, फिर वापस आकर बदले तेवर; अब टी20 वर्ल्ड कप में धाक जमाने को तैयार शिवम दुबे
Shivam Dube Profile: शिवम दुबे के पिता अपने बेटे को स्पोर्ट्स पर्सन बनाना चाहते थे. उन्होंने एक समय पर मोटापे के कारण क्रिकेट छोड़ दिया था. अब दुनिया के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं शिवम.
Shivam Dube Profile: शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. शिवम एक तेज गेंदबाजी करने वाले ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 26 जून, 1993 को मुंबई में हुआ था. उनका भारत के लिए डेब्यू साल 2019 में हुआ था और डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो शिवम अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल 2024 में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है और उन्हें जूनियर युवराज की संज्ञा भी दी जाती है. मगर क्रिकेट जगत में इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के लिए उनकी कहानी संघर्ष भरी रही है.
पिता बनाना चाहते थे स्पोर्ट्स पर्सन
शिवम दुबे 6 फुट लंबे हैं और करियर के शुरुआती दिनों में लंबे और तगड़े होने के कारण सबकी नजरें उनपर जा टिकती थीं. शिवम के पिता, राजेश दुबे का सपना था कि उनका बेटा स्पोर्ट्स पर्सन बने. हालांकि राजेश पेशे से एक रेसलर थे, लेकिन उनके अंदर क्रिकेट को लेकर एक अलग ही जुनून था. राजेश ने अपने घर के पीछे ही पिच तैयार की थी, जिस पर वो रोज कई घंटों तक शिवम दुबे को अभ्यास करवाते थे. जल्द ही शिवम दुबे स्कूल लेवल क्रिकेट में एक बढ़िया ऑल-राउंडर खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए. मगर मुंबई की अंडर-15 टीम में जगह ना मिलने से वो हताश हो गए थे.
मोटापे की वजह से छोड़ा क्रिकेट
शिवम दुबे के लिए 13 साल से लेकर 17 की उम्र तक का दौर बहुत कठिनाइयों से भरा रहा. युवावस्था में आते ही उनपर मोटापा हावी होने लगा था. हालांकि लंबाई उन्हें ज्यादातर मौकों पर आलोचनाओं से बचा लेती थी, लेकिन वो खुद जानते थे कि अत्यधिक वजन उन्हें एक सफल स्पोर्ट्स पर्सन नहीं बना पाएगा. शिवम खुद बता चुके हैं कि वित्तीय समस्याएं उनपर हावी होने लगी थीं और वो अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे. उनके पिता काफी कर्जे में डूब गए थे, जिसके कारण शिवम ने क्रिकेट को पूरी तरह त्याग दिया था.
सालों बाद दोबारा मेहनत शुरू की
जब शिवम दुबे 17 साल के थे, तब उनका वजन करीब 110 किलो हो चुका था. इस समय तक उनके परिवार की वित्तीय हालत बेहतर हो चुकी थी, इसलिए शिवम ने दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया. पिता के सपोर्ट से अपने वजन को 110 किलो से 75 किलो पर लेकर आए. शिवम दुबे कहते हैं कि उस कठिन दौर में पिता ही उनके सबसे बड़े सपोर्टर बने रहे और राजेश दुबे ने ही अपने बेटे को एक टॉप क्रिकेटर बनने का प्रोत्साहन दिया था. शिवम ने जूनियर क्रिकेट नहीं खेला था, लेकिन आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई क्योंकि वो मुंबई की डोमेस्टिक टीम में जगह बनाने में सफल रहे.
कड़ी मेहनत के बाद किया मुंबई के लिए डेब्यू
शिवम दुबे ने 2015-2016 सय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. उससे अगले साल पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले. उनका रणजी डेब्यू 2017-2018 सीजन के दौरान हुआ. बता दें कि शिवम ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर के पहले ही मैच में 5-विकेट हॉल हासिल किया था. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ उस मैच में एक पारी में 5 विकेट झटके और दूसरी पारी में मुंबई के लिए 71 रन भी बनाए थे. दिसंबर 2018 में मुंबई बनाम बड़ौदा रणजी ट्रॉफी मैच खेला गया था, जहां शिवम ने स्वप्निल सिंह के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में सनसनी मचा दी थी.
IPL में हुई एंट्री
रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत शिवम दुबे डोमेस्टिक क्रिकेट में नाम कमा चुके थे. यही कारण था कि आईपीएल 2019 से पहले हुए ऑक्शन में RCB ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. शिवम दुबे को आईपीएल 2019 में केवल 4 मैच खेलने का मौका मिला, जिनमें उन्होंने 40 रन बनाए और गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं चटका पाए. अगला सीजन भी उनके लिए बढ़िया नहीं रहा क्योंकि वो 2020 के सीजन में 129 रन बनाने के अलावा केवल 4 विकेट झटक पाए थे.
2019 में भारत के लिए किया डेब्यू
2019 में शिवम दुबे ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया. डेब्यू उनके लिए यादगार नहीं रहा क्योंकि वो बल्ले से केवल 1 रन बना पाए और गेंदबाजी में 3 गेंद में ही 9 रन दे बैठे थे. बांग्लादेश के खिलाफ उसी सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाकर अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. शिवम दुबे अब भारत के लिए 21 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 276 रन हैं और और 145.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते आए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने भारत के लिए 8 विकेट भी लिए हैं.
CSK में आकर करियर ने लिया नया मोड
शिवम दुबे नियमित रूप से अच्छा ना करने के कारण भारतीय टीम से ड्रॉप हो गए थे. वहीं आईपीएल 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 230 रन बनाए थे. मगर 2022 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ रूपये में खरीदा. हालांकि उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, लेकिन एमएस धोनी के अंडर खेलने से उन्हें बहुत फायदा हुआ. आईपीएल 2022 में उन्होंने CSK के लिए 11 मैचों में 289 रन बनाए. मगर उससे अगले सीजन उनका बल्ला खूब गरजा. आईपीएल 2024 में शिवम दुबे ने 16 मैचों में 38 की औसत से 418 रन बनाए. उन्होंने पूरे सीजन में 35 छक्के लगाए और अपने बल्लेबाजी स्टाइल के लिए उन्हें जूनियर युवराज भी कहा गया था.
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में बनाई जगह
शिवम दुबे को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. उन्होंने आईपीएल 2024 में 10 मैचों में 50 की औसत से 350 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने सीजन में 26 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं. मगर उनके भारतीय टीम में चयन का आधार केवल आईपीएल का प्रदर्शन नहीं है. इससे पहले उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए 47.5 के लाजवाब औसत से 190 रन बनाए थे. सीमित ओवरों के क्रिकेट में दुबे लगातार अच्छा कर रहे हैं और इसी शानदार प्रदर्शन के बलबूते वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाने में सफल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: