रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे स्पीड बॉल फेंकने का रिकार्ड भी शोएब अख्तर के नाम है. साल 2002 में अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर वनडे में 161 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल डाली थी.


क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शेयर किया था वीडियो


दरअसल, बुधवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शोएब अख्तर का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कंगारू बल्लेबाज शेन वॉटसन के खिलाफ अख्तर ने 160 किमी प्रतिघंटा स्पीड की बॉल फेंकी थी. अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेन वॉटसन ने वीडियो पर कमेंट किया कि 'मेरे 21वें जन्मदिन मनाने का ये कैसा तरीका था. शोएब काफी शानदार और तेज गति से बॉल डालने वाले गेंदबाज थे'.


एबी डी विलियर्स ने गेंदबाजों की नींद खराब की- शोएब अख्तर


साउथ के एबी डी विलियर्स आधुनिक समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक माने जाते हैं. उन्होंने भी इस को माना कि शोएब अख्तर का सामना करना आसान नहीं था. जिसके जवाब में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने लिखा कमॉन एबी, 'आपने न जाने कितने गेंदबाजों की रातों की नींद खराब की है. आपसे मिलना हमेशा शानदार अनुभव रहा है'. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे स्पीड बॉल फेंकने का रिकार्ड भी शोएब अख्तर के नाम है. साल 2002 में अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर वनडे में 161 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल डाली थी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शेयर किया था वीडियो दरअसल, बुधवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शोएब अख्तर का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कंगारू बल्लेबाज शेन वॉटसन के खिलाफ अख्तर ने 160 किमी प्रतिघंटा स्पीड की बॉल फेंकी थी. अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेन वॉटसन ने वीडियो पर कमेंट किया कि 'मेरे 21वें जन्मदिन मनाने का ये कैसा तरीका था. शोएब काफी शानदार और तेज गति से बॉल डालने वाले गेंदबाज थे'.






एबी डी विलियर्स ने गेंदबाजों की नींद खराब की- शोएब


अख्तर साउथ के एबी डी विलियर्स आधुनिक समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक माने जाते हैं. उन्होंने भी इस को माना कि शोएब अख्तर का सामना करना आसान नहीं था. जिसके जवाब में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने लिखा कमॉन एबी, 'आपने न जाने कितने गेंदबाजों की रातों की नींद खराब की है. आपसे मिलना हमेशा शानदार अनुभव रहा है'. जिसके जवाब में एबी डी विलियर्स ने शोएब अख्तर को जवाब देते हुए लिखा कि 'आपने लगभग मेरे पैर तोड़ दिए थे. वो पुराने दिन अच्छे थे. मैं 22 साल का था, जब आपने वगभग मेरी पैर तोड़ दी थी. जिसके बाद मैंने आपको छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वो मेरी बड़ी गलती थी'. 


जिसके जवाब में एबी डी विलियर्स ने शोएब अख्तर को जवाब देते हुए लिखा कि 'आपने लगभग मेरे पैर तोड़ दिए थे. वो पुराने दिन अच्छे थे. मैं 22 साल का था, जब आपने वगभग मेरी पैर तोड़ दी थी. जिसके बाद मैंने आपको छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वो मेरी बड़ी गलती थी'.


ये भी पढ़ें...


DC vs KKR: लगातार 5वीं हार के बाद KKR कप्तान श्रेयस अय्यर हुए हताश, कही ये बात


IPL 2022: 41 मैच के बाद इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! जानिए बाकी टीमों का हाल