Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर IPL के मैचों पर करीब से नजर रखते हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस साल 2008 सीजन में शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं. अब उन्होंने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी है. अख्तर के इस ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं, वेस्टइंडीज के 3 जबकि श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ियों को अपनी इलेवन में शामिल किया है.दरअसल, अख्तर के ऑल टाइम इलेवन में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं.


क्रिस गेल और रोहित शर्मा होंगे ओपनर


शोएब अख्तर ने ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है. उन्होंने दोनों को महान खिलाड़ी बताया और कहा कि यह दोनों खतरनाक खिलाड़ी मेरे ओपनर होंगे. अख्तर ने कहा कि नंबर तीन के लिए मैं विराट कोहली का चयन करूंगा. वह फिलहाल भले ही खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में खूब रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में एबीडी विलियर्स, आंद्रे रसल और कीरोन पोलार्ड को चुना है. हालांकि, अख्तर ने रोहित शर्मा या विराट कोहली को अपनी टीम का कप्तान नहीं बनाया.


महेन्द्र सिंह धोनी होंगे अख्तर की टीम के कप्तान


वहीं, शोएब अख्तर ने नंबर-7 के लिए महेन्द्र सिंह धोनी का चयन किया है. उन्होंने कहा कि धोनी मेरी टीम का कप्तान होंगे. साथ ही नंबह-7 पर इनिंग को फिनिश करेंगे. इसके अलावा 2 स्पिनर के तौर पर उन्होंने हरभजन सिंह और राशिद खान को चुना. अख्तर के ऑल टाइम इलेवन में तेज गेंदबाज के रूप में लसिथ मलिंगा और ब्रेट ली जगह मिली. शोएब ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उमरान मलिक मेरे सबसे तेज बॉल का रिकार्ड तोड़े. साथ ही उन्होंने सलाह दी कि मलिक को चोट से दूर रहना होगा. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उमरान मलिक का क्रिकेट कैरियर लंबा हो.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs DC: गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई जीत, पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूटा!


IPL 2022: आखिरी लीग मैच से पहले जिम में जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं विराट कोहली, सामने आया ये स्पेशल वीडियो