Shoaib Akhtar reply to Virender Sehwag: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने गेंदबाजी एक्शन पर उठाए गए सवाल पर वीरेंद्र सहवाग को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सहवाग ICC से ज्यादा जानते हैं तो उन्हें अपनी राय रखने का हक है. गौरतलब है कि सहवाग ने एक बातचीत के दौरान शोएब अख्तर के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि शोएब गेंदबाजी के दौरान कोहनी को जर्क करते थे.


सहवाग के इस बयान पर शोएब अख्तर ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं सहवाग से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह इस तरह के बयान न दें. हालांकि अगर वह ICC से ज्यादा जानते हैं तो उन्हें अपनी बात रखने का हक है. मेरा बयान सहवाग से बिल्कुल उलट होगा. मुझे लगता है कि वह भारत के अब तक के सबसे महान मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं. वह भारत के लिए अब तक खेलने वाले सभी सलामी बल्लेबाजों में सबसे बेहतर रहे हैं. मैं इस तरह का बयान नहीं देना चाहूंगा या किसी भी ऐसे खिलाड़ी की बेज्जती नहीं करना चाहूंगा जो राष्ट्रीय स्तर पर खेला हुआ हो.' अख्तर यह भी कहते हैं कि उन्होंने सहवाग का इंटरव्यू नहीं देखा है. इसलिए उन्हें नहीं पता कि सहवाग ने यह बयान मजाक में दिया है या गंभीर होकर. 


सहवाग ने क्या कहा था?
सहवाग ने कहा था, 'शोएब जानते थे कि वह कोहनी को जर्क करते हैं. वह जानते थे कि वह चकिंग भी करते हैं. वरना ICC उन पर बैन क्यों लगाती? ब्रेट ली का हाथ सीधे नीचे आता था तो गेंद का अंदाजा लगाना आसान होता था. लेकिन शोएब के मामले में आप अंदाजा नहीं लगा सकते थे कि हाथ कहां से आ रहा है और गेंद कहां से आ रही है.'


सहवाग यह भी कहते नजर आते हैं कि, 'मैं ब्रेट ली का सामना करने से नहीं डरता था लेकिन शोएब.. मैं उन पर भरोसा नहीं कर सकता था. मुझे लगता था कि अगर मैं उन्हें दो बार बाउंड्री लगा दूं तो वह अगली गेंद शायद बीमर और यॉर्कर डाल दें.'


यह भी पढ़ें..


Watch: राजस्थान के खिलाड़ी बने सेल्समैन, बोल्ट लाए बिना पानी के कपड़े धोने वाला पाउडर, सैनी के प्रोडक्ट से 24 घंटे में बनेंगे सिक्स पैक


IPL 2022: जल्द ही शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे उमरान मलिक, जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान ने किया दावा