Shoaib Akhtar's statement on Dhoni's future: चेन्नई को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में हार के बाद चेन्नई का सत्र में प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया है. जिसके बाद एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सुनील गावस्कर का कहना है कि फैंस अभी एक और बार धोनी को आईपीएल में देखेंगे. वहीं, पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अब धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.
जडेजा को नहीं बनाना था कप्तान
जडेजा को कप्तान बनाए जाने को लेकर बात करते हुए अख्तर ने कहा कि वो अभी तक नहीं समझ पाएं हैं कि जडेजा को किस लिए टीम का कप्तान बनाया गया था. टीम मैनजेमेंट का ये फैसला उनकी समझ के परे था. उन्होंने आगे कहा कि CSK मैनजेमेंट इसको लेकर गंभीर नहीं था.
इस भूमिका में नजर आ सकते हैं धोनी
धोनी के भविष्य को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि CSK मैनजेमेंट इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. अगर धोनी चले गए, तो उनके पास कप्तान के रूप में कोई भी खिलाड़ी नहीं हैं. उन्हें अगले सीजन के लिए एक क्लियर प्लान के साथ आना होगा. उन्हें जिन खिलाड़ियों की जरूरत हैं, उन्हें टीम से जोड़े रखना होगा. अगर धोनी आने वाले सीजन में मेंटर के रूप में नजर आते हैं तो ये बहुत अच्छा फैसला होगा. अगर वो कप्तान के रूप में भी टीम से जुड़े रहते हैं तो टीम को इसका फायदा होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर धोनी मेंटर और कोच की भूमिका में भी टीम से जुड़े रहते है तो युवा खिलाड़ियों को उसका फायदा होगा.
गावस्कर ने संन्यास की बात नकारा था
धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि धोनी खेल को लेकर अभी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसे में साफ़ है कि वो आने वाले समय में भी आईपीएल का हिस्सा बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन पर अजय जडेजा ने उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को बाहर रखने पर जताई हैरानी
IPL 2022: रविंद्र जडेजा समेत 5 भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल, जानें किन-किन टीमों को लगा झटका