Shoaib Akhtar: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा- इस बल्लेबाज को अपनी गति से कभी परेशान नहीं कर पाया
Shoaib Akhtar ने कहा कि इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपनी तेज गेंदों से कभी परेशान नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाज तेज गेदों के खिलाफ शानदार बैटिंग करता था.
Shoaib Akhtar On Ricky Ponting: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में एक माने जाते हैं. शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि रिकी पोंटिंग को अपनी तेज गेंदों से कभी परेशान नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाजी को शानदार खेलते थे. इसलिए उन्हें कभी स्पीड से परेशानी नहीं हुई.
शोएब ने 1999 पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया सीरीज को किया याद
दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज बॉल फेंकने का रिकार्ड है. साल 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अख्तर ने 161.3 किमी प्रतिघंटा स्पीड की बॉल डाली थी. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज गेंद मानी जाती है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने साल 1999 के पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया सीरीज को याद किया. साथ ही पोंटिंग के साथ अपनी बेटल को याद किया.
'अपनी तेज गेंदों से पोंटिंग को कभी परेशान नहीं कर पाया'
शोएब अख्तर ने कहा कि अपनी तेज गेंदों से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के कभी परेशान नहीं कर पाया. दरअसल, शोएब अख्तर ब्रिस्बेन टाइम्स से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बातें कही. साल 1999 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के दरम्यान 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया. सीरीज के तीसरे टेस्ट में रिती पोंटिंग ने 288 गेंदों पर 197 रनों की पारी खेली. पोंटिंग ने अपनी इस पारी में 22 चौके लगाए. हालांकि, इस पारी से पहले पोंटिंग इस सीरीज में 3 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए. वहीं, इस सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला गया था. इस मैच में शोएब अख्तर ने रिकी पोंटिंग को एलबीडब्यू आउट किया था.
ये भी पढ़ें-