Shoaib Akhtar: अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी IPL का हिस्सा होते तो कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा होते. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने इस सवाल का जवाब दिया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के मुताबिक, अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) का हिस्सा होते. अख्तर ने कहा कि शोएब मलिक को नई फ्रेंचाइजी में खेलने में काफी मजा आता है. इसके अलावा मलिक लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) शोएब मलिक पर काफी पैसे भी खर्च करती. साथ ही उन्होंने कहा कि शोएब मलिक मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज हैं. ऐसे में वह इस फ्रेंचाइजी के लिए बेहतर ऑप्शन साबित होते.


'KKR का हिस्सा होते आसिफ अली'


वहीं, जब शोएब अख्तर से अजहर अली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि क्या आप इस टूर्नामेंट के लिए अजहर को अपनी टीम में लेना चाहेंगे. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि अजहर अली इस लीग में खेलते तो वह राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा होते. साथ ही उन्होंने कहा कि यह टीम अजहर को ओपनर के तौर तैयार करती. अख्तर के मुताबिक, अहजर अली ऑक्शन के दौरान कम पैसों में मिल जाते. शोएब अख्तर ने आसिफ अली के बार में कहा कि अगर वह इस लीग का हिस्सा होते तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा होते. आसिफ तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसल के साथ मिलकर खूब रन बनाते.


'मुंबई इंडियंस की टीम में होते बाबर आजम'


पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा होते. मोहम्मद रिजवान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा क्यों होते, इसके पीछे शोएब ने वजह बताई है. उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी विराट कोहली ऐसे खिलाड़ियों को तवज्जों देते हैं जो ग्राउंड पर तेज-तर्रार होने के साथ-साथ टीम मैन हों. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बारे में अख्तर ने कहा कि वह इस लीग में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा होते. मुंबई इंडियंस (MI) बाबर आजम के लिए काफी पैसे खर्च करती. शोएब अख्तर के मुताबिक, लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन अफरीदी दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का हिस्सा होते.


ये भी पढ़ें-


GT vs RR: राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, हार्दिक-मिलर ने दिलाई ऐतिहासिक जीत


IPL 2022: ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ा जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले विदेशी गेंदबाज