Shoaib Akhtar On MS Dhoni: शोएब अख्तर ने डिटेल में बताया, रिटायरमेंट के बाद क्या-क्या कर सकते हैं महेन्द्र सिंह धोनी
शोएब अख्तर ने कहा कि धोनी हमेशा अपनी योजनाओं को सीक्रेट रखते हैं. इसलिए आगामी दिनों में वह किस भूमिका में होंगे, इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है.
Mahendra Singh Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आगामी भविष्य में क्या करेंगे, इस पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी आगामी भविष्य में क्या करेंगे, यह कोई नहीं जानता. यह बात केवल महेन्द्र सिंह धोनी को पता है कि वह आगामी भविष्य में किस भूमिका में होंगे. शोएब अख्तर ने कहा कि धोनी हमेशा अपनी योजनाओं को सीक्रेट रखते हैं. इसलिए आगामी दिनों में वह किस भूमिका में होंगे, इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है.
'धोनी का प्लान हमेशा रहता है सीक्रेट'
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि बात चाहे रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बनाने की हो या फिर खुद टीम के कप्तान बन जाने की. धोनी का फैसला हमेशा से ऐसा रहा है जिसका पहले से अनुमान लगाना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन शोएब अख्तर मानते हैं कि धोनी हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ही रहेंगे. चाहे क्रिकेट खेलने की बात हो या फिर टीम के किसी अन्य भूमिका में. दरअसल, रावलपिंडी एक्सप्रेस का मानना है कि धोनी भविष्य में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैनेजमेंट के हिस्सा होंगे. साथ ही शोएब कहते हैं कि धोनी शायद अगले सीजन भी खिलाड़ी के तौर पर खेलते दिख सकते हैं.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि वह महेन्द्र सिंह धोनी हैं. वह क्या करने वाले हैं, इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. वह कुछ भी अजूबा कर सकते हैं, जिसके लिए धोनी सालों से जाने जाते हैं. हम सब धोनी से प्यार करते हैं और सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि धोनी अगले आईपीएल सीजन में खिलाड़ी के तौर पर हो सकते हैं या फिर मैनेजमेंट का भी हिस्सा हो सकते हैं. उस वक्त क्या होगा, यह कोई नहीं जानता.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: 55 मैचों के बाद इन तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ तय! जानिए बाकी टीमों का हाल
PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज रद्द, टेस्ट मैचों को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी