'अगर उमरान मलिक 100mph क्लब में शामिल होता है तो मुझे खुशी होगी', शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान
शोएब अख्तर ने कहा कि उमरान मलिक में काबिलियत बहुत है. वह टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उमरान मलिक मेरे रिकार्ड को तोड़ते हैं तो मुझे खुशी होगी.
Umran Malik: इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया है. जम्मू-कश्मीर के इस युवा गेंदबाज को इस सीजन की खोज मानी जा रही है. उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. यह राइटआर्म पेसर अब तक इस सीजन 15 विकेट ले चुका है. वहीं, इस सीजन की सबसे तेज गेंद डालने का रिकार्ड भी उमरान मलिक के नाम है. मलिक की 157 किमी प्रतिघंटा की स्पीड वाली बॉल इस सीजन की सबसे तेज हैं. उमरान मलिक के इस प्रदर्शन के बाद कई दिग्गजों ने मलिक को आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की वकालत की. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है.
'उमरान मलिक को फिटनेस का रखना होगा ध्यान'
शोएब अख्तर ने कहा कि उमरान मलिक में काबिलियत बहुत है. वह टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि उमरान मलिक को चोट से बचना होगा, उसे अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखना होगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि उमरान मलिक लंबे समय तक क्रिकेट खेलें. आज से 20 साल पहले मैंने सबसे तेज बॉल फेंकी थी, लेकिन आज 20 साल बाद भी कोई उस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाया है. मैं चाहता हूं कि कोई मेरे इस रिकार्ड को तोड़े. अगर उमरान मलिक मेरे रिकार्ड को तोड़ते हैं तो मुझे खुशी होगी. इसके लिए जरूरी होगा कि वह अपनी फिटनेस पर काम करें और चोटिल होने से बचें.
'चयनकर्ताओं के रडार पर होंगे उमरान मलिक'
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि आज के मौजूदा वक्त में बहुत कम ऐसे गेंदबाज हैं जो इस स्पीड पर बॉल फेंकते हैं. उमरान मलिक लगातार अच्छी पेस पर बॉलिंग कर रहे हैं. अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम को आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऐसे में उमरान मलिक चयनकर्ताओं के रडार पर जरूर होंगे. उन्होंने सलाह दी कि बीसीसीआई को उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाजों की देखरेख करनी होगी. साथ ही उमरान मलिक को निश्चित करना होगा कि वर्कलोड बहुत ज्यादा नहीं हो.
ये भी पढ़ें-
KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 178 रनों का लक्ष्य, रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी से पलटी बाज़ी