Shreyas Iyer ने कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों Rishabh Pant कर रहे हैं अगुवाई
Delhi Capitals की टीम में श्रेयश अय्यर की वापसी जरूर हुई है पर उन्हें टीम की कमान नहीं मिली है. अय्यर ने खुद बताया है कि क्यों पंत टीम के कप्तान बने हुए हैं.
DC Vs SRH: बुधवार रात खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देने में कामयाब रही. चार महीने बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी कर रहे श्रेयश अय्यर ने 47 रन की नाबाद पारी खेली. सफल वापसी के बाद श्रेयश अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी गंवाने पर चुप्पी तोड़ी है. अय्यर ने हालांकि पंत की कप्तानी की तारीफ की है.
अय्यर का कहना है कि वह टीम मैनेजमेंट के फैसले का सम्मान करते हैं. पूर्व कप्तान ने कहा, ''ऋषभ पंत बेहतरीन तरीके से टीम की अगुवाई कर रहे हैं. इस सीजन की शुरुआत से ही ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बेहद अच्छे तरीके से संभाला है. मेरा मकसद टीम को जीत दिलाना है.''
अय्यर ने पंत के कप्तान बने रहने की वजह को भी बयां किया. उन्होंने कहा, ''पंत का काम अच्छा रहा है और इसलिए टीम मैनेजमेंट की ओर से पूरे सीजन के लिए ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है. कप्तानी के मामले में मैं पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का सम्मान करता हूं.''
कामयाब कप्तान रहे हैं अय्यर
बता दें कि 2018 में गौतम गंभीर ने मीड सीजन में ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया था. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ. 2019 में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही, जबकि 2020 में एक कदम और आगे बढ़ते हुए टीम ने पहली बार फाइनल का सफर तय किया.
लेकिन इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज में अय्यर का कंधा चोटिल हो गया. इस वजह से अय्यर को चार महीने तक टीम से दूर रहना पड़ा और दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया. चूंकि दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन थी इसलिए अय्यर की बजाए पंत को ही कप्तान बनाए रखा गया.
New Zealand की टीम ने पाकिस्तान को शुक्रिया कहा, कप्तान बोले- सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया