IPL 2022: पैट कमिंस को लग गया बंगाली मिठाई का स्वाद, चखने के बाद दिए मजेदार रिएक्शन
आज (15 अप्रैल) बंगाली नव वर्ष है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने खिलाड़ियों को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस मिठाई के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने साथी खिलाड़ी पैट कमिंस को बंगाली मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में श्रेयस जब कमिंस को मिठाई चखाते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को बंगाली मिठाई का स्वाद कुछ इस तरह लग जाता है कि वह श्रेयस से और मिठाई मांगने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है.
दरअसल, आज (15 अप्रैल) बंगाली नव वर्ष है. इस दिन बंगाली परिवारों में खास पकवान बनाए जाते हैं. श्रेयस अय्यर ने भी इसी अवसर पर कमिंस को मिठाई खिलाई. वीडियो में दिखाई देता है कि कमिंस और श्रेयस भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में होते हैं. दोनों खिलाड़ी कुर्ते-पजामे में नजर आते हैं. इसके बाद श्रेयस कहते हैं, 'आज बंगाली नया साल का पहला दिन है और इस दिन हम लोग मिठाई खाते हैं, क्यों न तुम भी थोड़ा खाओ.' इसके बाद श्रेयस उन्हें बंगाली मिठाई चखाते हैं. इसके बाद जब श्रेयस प्लेट वापस ले जाने लगते हैं तो कमिंस और मिठाई मांगते नजर आते हैं. वीडियो के आखिरी में कमिंस भी बंगाली भाषा में नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आते हैं.
Starting the auspicious day with sweets & laughter 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 15, 2022
Wish you all শুভ নববর্ষ 🙌@ShreyasIyer15 @patcummins30 • #KnightsInAction presented by @glancescreen | #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 pic.twitter.com/riYZqYRSkD
आज KKR का मुकाबला SRH से
IPL में आज (15 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टकराएंगी. फिलहाल KKR पांच मुकाबलों में से 3 मे जीत दर्ज कर 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं SRH चार मुकाबलों में दो जीत और दो हार के बाद 4 अंक के साथ आठवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: इस सीजन छक्के लगाने में टॉप पर हैं जोस बटलर, सात खिलाड़ी जमा चुके हैं 10 से ज्यादा छक्के
IPL 2022: अब तक उमेश यादव ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल, ड्वेन ब्रावो वाइड फेंकने में सबसे आगे