Shreyas Iyer Viral Dance: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता था, जो शनिवार (23 मार्च) को ईडन गार्डन में खेला गया था. केकेआर ने 4 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन कप्तान अय्यर डक पर आउट हुए थे. मैदान पर फ्लॉप रहने वाले श्रेयस अय्यर अब 'झूमे जो पठान' सॉन्ग पर डांस कर सभी को अपना दीवाना बनाते हुए दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अय्यर के डांस का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख खान के गाने पर अपने गज़ब डांस मूव्स दिखा रहे हैं. इस दौरान अय्यर के अगल-बगल दो महिला भी डांस करती हुई दिख रही हैं. अय्यर ऑल ब्लैक में दिख रहे हैं. केकेआर कप्तान के डांस मूव्स वाकई देखने वाले हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब अय्यर को डांस करते हुए स्पॉट किया गया है. अय्यर अच्छे डांसर हैं और अक्सर उन्हें डांस करते हुए देखा जाता है.
वीडियो में अय्यर 'झूमे जो पठान' सॉन्ग पर पूरे स्टेप्स करते नज़र आ रहे हैं. भले ही आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में अय्यर मैदान पर फेल रहे हों, लेकिन यहां उन्होंने महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस डांस के दौरान कुछ फैंस को 'श्रेयस-श्रेयस' भी चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.
केकेआर ने करीबी मुकाबले में हैदराबाद को दी थी शिकस्त
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केकेआर लगभग हार ही गई थी, लेकिन अंत में उन्हें 4 रनों से जीत नसीब हुई. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 तक ही पहुंच सकी थी. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 63 (29 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 8 दर्शनीय छक्के लगाए थे.
ये भी पढे़ं...
Watch: शिखर धवन का डुप्लीकेट देख विराट भी नहीं रोक पाए हंसी, किंग कोहली का रिएक्शन वायरल