IPL 2024 Final Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर काफी अच्छा डांस कर लेते हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार देखने को मिले हैं. अय्यर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स की पार्टी में जमकर डांस किया. उन्होंने शाहरुख खान की मूवी के एक गाने पर डांस किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद पार्टी रखी थी. अय्यर इस पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने यहां डांस किया था.
दरअसल केकेआर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद पार्टी रखी थी. इसमें केकेआर के खिलाड़ियों के साथ ही सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हुआ था. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी पार्टी में शिरकत की थी. इस दौरान केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जमकर डांस किया. उन्होंने लुंगी डांस गाने के स्टेप्स को दोहराया है. दिलचस्प बात यह है कि अय्यर का डांस फैंस को भी काफी पसंद आया. इस पर कई तरह के कमेंट देखने को मिले हैं.
केकेआर पार्टी में लगभग सभी खिलाड़ी शामिल हुए. इंग्लैंड के प्लेयर्स प्लेऑफ से पहले ही जा चुके थे. इनके अलावा सभी खिलाड़ी पार्टी में रहे. केकेआर ने प्लेयर्स के साथ-साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी इनवाइट किया था.
अगर आईपीएल 2024 में अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो यह अच्छा रहा था. श्रेयस ने 14 मैचों में 351 रन बनाए थे. इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए थे. अय्यर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 58 रन रहा था. वे पिछले सीजन में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. लेकिन 2022 भी उनके लिए अच्छ रहा था. अय्यर ने इस सीजन में 14 मैच खेलकर 401 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : Photos: मैनेजर को दिल दे बैठे थे रोहित, वाइफ रितिका से जानें कैसे शादी तक पहुंची बात