IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक बार फिर हार हाथ लगी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने KKR को 4 विकेट से मात दी. इस सीजन में कोलकाता की यह लगातार पांचवीं हार थी. इस हार के बाद KKR कप्तान श्रेयस अय्यर थोड़े हताश नजर आए. उन्होंने अपनी टीम की स्लो स्टार्ट और शुरुआत में जल्दी विकेट खो देने को हार का कारण बताया. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि इन लगातार हार के बाद टीम को क्या करने की जरूरत है.


श्रेयस ने कहा, 'हमने बहुत धीमी शुरुआत की और कुछ विकेट जल्द ही खो दिए. विकेट में शुरुआत में थोड़ी हलचल थी, फिर भी मैं मानता हूं कि इस विकेट पर हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए कम रन बनाए. पहले हॉफ में हमने बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेला. हमें अपने खेल का विश्लेषण करना होगा कि कहां गलती हो रही है.' इस मैच में भी KKR की सलामी जोड़ी में बदलाव हुआ था. इस पर श्रेयस कहते हैं, 'यह बहुत मुश्किल हो रहा हैं क्योंकि पिछले कुछ मैचों से हम अपनी सलामी जोड़ी फिक्स नहीं कर पाए हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कुछ खिलाड़ी मैचों के बीच में चोटिल हुए हैं. एक स्थिर बैटिंग और बॉलिंग लाइन अप रखना मुश्किल हो गया है. जब आप कोई लीग खेल रहे होते हैं तो आपको शुरुआत से ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर कॉम्बीनेशन रखने की जरूरत होती है.'


श्रेयस अय्यर कहते हैं, 'अब हमें बिना किसी दबाव के और बिना किसी डर के मैच खेलने की जरूरत है. हमारे पास 5 मैच बाकी हैं. ऐसे में हमें अपनी पूरी ताकत से अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच जीतने होंगे. खिलाड़ियों को ज्यादा सोचना बंद करना होगा. जो हो गया सो हो गया. फिर से शुरुआत करनी होगी. यह सब माइंडसेट पर निर्भर करता है. अब हमें अति आत्मविश्वासी होने की जरूरत है. ऐसे में अगर आप गलत भी होते हो तो कोई बात नहीं.'


KKR की लगातार पांचवीं हार
KKR ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. बाद में कप्तान श्रेयस अय्यर (42) और नितीश राणा (57) की पारियों की बदौलत कोलकाता की टीम 146 रन बना पाई. जवाब में दिल्ली ने भी अपने शुरुआती दो विकेट जल्द खो दिए. लेकिन बाद में डेविड वॉर्नर (42), ललित यादव (22), रोवमेन पॉवेल (33) और अक्षर पटेल (24) की छोटी-छोटी पारियों ने टीम को एक आसान जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें..


Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


GT vs SRH: उमरान मलिक की आग उगलती गेंदों पर कैसे बोल्ड हो गए गुजरात टाइटंस के चार बल्लेबाज? देखें वीडियो