Shreyas Iyer IPL 2025 Mock Auction: श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ दिया. अय्यर के शतक के दम पर मुंबई ने इस मुकाबले में गोवा को हरा दिया. अय्यर को शतक लगाने के बाद मॉक ऑक्शन में तगड़ा फायदा मिला. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार से होगा. लेकिन इससे पहले एक मॉक ऑक्शन में अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने करोड़ों में खरीदा. 


दरअसल जियो सिनेमा ने एक मॉक ऑक्शन करवाया है. इसमें अय्यर को कोलकाता ने 21 करोड़ रुपए में खरीदा. अय्यर पर और भी टीमों ने दांव लगाए. लेकिन केकेआर ने बाजी मार ली. अय्यर ने हाल ही में मुंबई के लिए शतक जड़ा है. उन्होंने गोवा के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. अय्यर ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 30 रन बनाए. श्रेयस की इस पारी में 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.


जेद्दा में आयोजित होगा मेगा ऑक्शन -


इस बार आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा. यह 24 और 25 नवंबर को होगा. ऑक्शन से पहले टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान अय्यर को रिटेन नहीं किया. टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. अय्यर फॉर्म में हैं और पिछली कई पारियों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है.


अय्यर ने पिछली चार पारियों में जड़े दो शतक और एक दोहरा शतक -


अय्यर ने मुंबई के लिए एक फर्स्ट क्लास मुकाबले में 142 रन बनाए थे. उनका बल्ला यहीं नहीं रुका. उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक जड़ा. श्रेयस ने ओडिशा के खिलाफ एक फर्स्ट क्लास पारी में 233 रन बनाए. उन्होंने इसके बाद सर्विसेज के खिलाफ 47 रन बनाए थे और अब शतक जड़ दिया. अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाबाद 130 रन बनाए.


यह भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी ने पर्थ टेस्ट में तोड़ा छक्कों का रिकॉर्ड, 147 सालों में पहली बार हुआ ऐसा