सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की लीग में शामिल हो चुके हैं शुभमन गिल, हुआ ये बड़ा दावा
IPL 2023: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे के रुप में देखा जा रहा है.
![सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की लीग में शामिल हो चुके हैं शुभमन गिल, हुआ ये बड़ा दावा Shubman Gill is the next big thing after Sachin and Virat in Indian Cricket सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की लीग में शामिल हो चुके हैं शुभमन गिल, हुआ ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/7fefc75a87f6751d107e99eec2cc45851684389028455127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार फॉर्म दिखाया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल कैरियर का पहला शतक लगाकर शुभमन गिल चर्चा का केंद्र बन गए हैं. इस साल तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल की तुलना अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ होने लगी है. पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथ्थपा का मानना है कि गिल भारत के लिए सचिन और विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.
उथ्थपा ने कहा, ''गिल के अंदर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जितना बड़ा बनने की क्षमता है. मैं तो मानता हूं कि शुभमन गिल उस लीग के खिलाड़ी हैं. गिल बहुत ज्यादा काबलियत रखते हैं और इस समय वो अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में है. गिल ने कितनी शानदार पारियां खेली हैं.''
उथ्थपा ने गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की है. जायसवाल को उथ्थपा ने भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा बताया है. उथ्थपा ने कहा, ''गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े सितारे साबित होने वाले हैं. ये दोनों मिलकर भारतीय क्रिकेट को बहुत आगे ले जाएंगे.''
जायसवाल को मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री
उथ्थपा ने वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को सुझाव भी दिए हैं. उथ्थपा का मानना है कि ''अनुभवी प्लेयर्स को वर्ल्ड कप टीम के साथ जुड़े रहना चाहिए. वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा बदलाव करना ठीक नहीं है. फॉर्म का कोई पता नहीं होता. लेकिन अगर राहुल और बुमराह जैसे खिलाड़ी फिट हैं तो उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी ही चाहिए.''
बता दें कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों ही खिलाड़ी इस साल आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. शानदार परफॉर्मेंस के बाद यशस्वी को टी20 टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है. भविष्य में गिल और जायसवाल दोनों ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)