IPL 2023 Final: शुभमन गिल के सिर पर ऑरेंज कैप सजना तय, पर्पल रेस में शमी मार सकते हैं बाजी
IPL 2023 Final: ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल बाकी खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं. पर्पल कैप के लिए हालांकि कांटे की टक्कर है.
![IPL 2023 Final: शुभमन गिल के सिर पर ऑरेंज कैप सजना तय, पर्पल रेस में शमी मार सकते हैं बाजी Shubman Gill likely to hold Orange Cap, Shami ahead in Purple cap race IPL 2023 Final: शुभमन गिल के सिर पर ऑरेंज कैप सजना तय, पर्पल रेस में शमी मार सकते हैं बाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/64c105a95a9bea0e5f4a09e14e248cc01685258692734127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. आज खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ ही इस सीजन के ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता भी तय हो जाएंगे. हालांकि ऑरेंज और पर्पल कैप दोनों ही गुजरात टाइटन्स के खाते में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शुभमन गिल ने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक लगाए हैं. शुभमन गिल 16वें सीजन में 16 मैचों में 60 के औसत और 157 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में कोई और खिलाड़ी गिल के आस पास भी नहीं है.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टर ओपनर कॉन्वे ने इस सीजन में 625 रन बनाए हैं. कॉन्वे के पास अब गिल को पछाड़ने का कोई मौका नहीं बचा है. हालांकि कॉन्वे अगर आज 50 रन से ज्यादा की पारी खेलते हैं तो वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों में शुमार हो सकते हैं.
पर्पल कैप की रेस में शमी आगे
फिलहाल पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा है. मोहम्मद शमी ने इस सीजन में 16 मैच खेलते हुए 28 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर शमी के साथी खिलाड़ी राशीद खान हैं. राशीद खान 16 मैच खेलकर 27 विकेट हासिल कर चुके हैं. पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटन्स के एक और गेंदबाद मोहित शर्मा भी शामिल हैं. मोहित शर्मा ने इस सीजन में 13 मैच खेलकर 24 विकेट हासिल किए हैं.
सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाल टॉप 10 गेंदबाजों में सीएसके के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन पर्पल कैप की रेस में कोई भी आगे निकलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 21 विकेट हासिल किए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.
रवींद्र जडेजा और पाथिराना का नाम भी टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल है. जडेजा ने अब तक 19 विकेट हासिल किए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में आठवें स्थान पर हैं. पाथिराना 17 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें स्थान पर बने हुए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)