Shubman Gill Birthday: बर्थडे पर शुभमन गिल ने शेयर कर दिया फोन नंबर, व्हाट्सएप पर कर सकते हैं बात
Shubman Gill Gujarat Titans: शुभमन गिल ने अपने बर्थडे पर फैंस के लिए एक व्हाट्सएप नंबर शेयर किया है. इस पर फैंस गिल से बात कर सकेंगे.
![Shubman Gill Birthday: बर्थडे पर शुभमन गिल ने शेयर कर दिया फोन नंबर, व्हाट्सएप पर कर सकते हैं बात Shubman Gill shared whatsapp number on Birthday Gujarat titans IPL Shubman Gill Birthday: बर्थडे पर शुभमन गिल ने शेयर कर दिया फोन नंबर, व्हाट्सएप पर कर सकते हैं बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/6980ec0f47bc8fbd0f21ae12daed736f1725782633424344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill Gujarat Titans: शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे फिलहाल दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं. गिल 25 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर एक नंबर शेयर किया है. फैंस इस पर व्हाट्सएप के जरिए बातचीत कर सकते हैं. गुजरात टाइटंस ने शुभमन का सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इसमें गिल ने नंबर शेयर किया है.
दरअसल गुजरात ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें गिल ने कहा, ''यह मेरे जन्मदिन का महीना है. आप गुजरात टाइटंस के व्हाट्सएप पर विशेज भेज सकते हैं. मैं आपके मैसेज का इंतजार कर रहा हूं.'' अगर आप शुभमन को मैसेज करना चाहते हैं तो +919512045648 को कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव कर लीजिए. इसके बाद व्हाट्सएप पर Hi लिखकर भेज दीजिए. गिल के वीडियो के आखिरी स्कैन करने के लिए क्यूआर कोड भी दिया गया है.
गौरतलब है कि दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वे इंडिया बी के खिलाफ खेले गए मैच की पहली पारी में 25 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए थे. गिल ने दूसरी पारी में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. इंडिया ए टीम पहली पारी में 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जबकि दूसरी पारी में अभी बैटिंग कर रही है. इंडिया बी ने पहली पारी में 321 रन और दूसरी पारी में 184 रन बनाए थे.
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. गिल नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं. वहीं यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है.
Shubman is waiting, Titans FAM… Fire away with your questions! 🥳
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) September 8, 2024
Send 'Hi Shubman' on +919512045648 🙌#AavaDe pic.twitter.com/AEg9LpqZee
यह भी पढ़ें : Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया को मिलने वाला है नया धोनी? ध्रुव जुरेल ने ऐसा क्या कि हो रही तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)