Simon Doull On Pakistan: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा समय में कॉमेंट्री की भूमिका में दिखाई देने वाले साइमन डूल का पाकिस्तान को लेकर दिए गए एक बयान पर काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है. डूल ने अब इसी बयान को लेकर अपनी तरफ से सफाई देते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया है.
पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने साइमन डूल से उनके द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर बात की, जिसको लेकर डूल ने सभी तरह की रिपोर्ट्स को पूरी तरह से गलत बताया है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान में रहने में काफी मजा भी आता है.
इससे पहले साइमन डूल के जिस बयान को लेकर यह चर्चा देखने को मिली उसमें रिपोर्ट्स के आधार पर उन्होंने कहा था कि, पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की एक शतकीय पारी को लेकर की गई उनकी टिप्पणी से उन्हें काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा. जिसमें उन्हें पाकिस्तान में रहना किसी जेल की तरह लग रहा था.
साइमन डूल ने बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर उठाए थे सवाल
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें सीजन में बाबर आजम को पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था. इस सीजन में बाबर के बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियां जरूर देखने को मिली जिसमें एक मुकाबले में उनके बल्ले से शतकीय पारी भी निकली. इस पारी के दौरान बाबर जब अपने शतक के करीब पहुंचे तो उनकी बल्लेबाजी थोड़ा धीमी हो गई जिसका असर टीम की रन गति पर भी पड़ा.
इसी दौरान उस मुकाबले में कॉमेंट्री कर रहे साइमन डूल ने बाबर के बल्लेबाजी करने के तरीके को लेकर काफी तीखी टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ बाबर आजम के फैंस से भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें...