कोहली की आलोचना पर Simon Doull को मिली जान से मारने की धमकियां, कहा- 'पॉजिटिव बातें इग्नोर की जाती हैं'
Virat Kohli: विराट कोहली T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. लेकिन IPL 2024 में उनके खराब स्ट्राइक रेट की आलोचना उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. अब साइमन डूल ने भी एक बड़ा खुलासा किया है.
![कोहली की आलोचना पर Simon Doull को मिली जान से मारने की धमकियां, कहा- 'पॉजिटिव बातें इग्नोर की जाती हैं' Simon Doull got Death Threats for criticism on virat kohli strike rate after IPL 2024 कोहली की आलोचना पर Simon Doull को मिली जान से मारने की धमकियां, कहा- 'पॉजिटिव बातें इग्नोर की जाती हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/9ec596bec60a4254705f26f1428bd0501717043392630854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Simon Doull got Death Threats: विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाकर पर्पल कैप के हकदार तो बन गए. लेकिन पूरे सीजन में विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसमें सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डूल ने भी विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी. अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
साइमन डूल को मिली जान से मारने की धमकियां
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डूल ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने के बाद उन्हें मिली प्रतिक्रियाओं का चौंकाने वाला खुलासा किया है. डूल ने कहा कि उन्हें कोहली के बारे में "हजारों अच्छी बातें" कहने के बावजूद, उनकी कुछ आलोचनाओं के लिए उन्हें "जान से मारने की धमकियां" मिली हैं.
डूल ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा- "मैं एक बेहतरीन खिलाड़ी को देख रहा हूं, एक ऐसा खिलाड़ी जिसे पहले से ज्यादा हावी होना चाहिए था. जब मैं उसका जिक्र करता हूं तो मैं उसके स्ट्राइक रेट के बारे में बात करता हूं. मुझे लगा कि वह आउट होने से डरता था क्योंकि वह इस बात को लेकर चिंतित था कि उसके पीछे क्या है, बजाय इसके कि वह कहे कि 'मैं कितना अच्छा हूं'."
उन्होंने आगे कहा, "वह आउट होने के बारे में चिंता करते हैं और यह हमेशा मेरा मुद्दा रहा है. मैंने विराट कोहली के बारे में हजीरों अच्छी बातें कही हैं, लेकिन मैं एक भी नकारात्मक बात कहता हूं या नकारात्मक रूप से समझा जाता हूं, तो मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती हैं. यह शर्म की बात है."
साइमन डूल ने कहा, "जब मैं खेल को देखता हूं और देखता हूं कि इसमें किस तरह प्रगति हुई है, खासकर इम्पैक्ट प्लेयर्स के आने के बाद, तो 130-135 का स्ट्राइक रेट अब काम नहीं करता."
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली आईपीएल 2024 में पर्पल कैप के हकदार बन गए हैं. कोहली ने इस सीजन में 15 मैच खेले हैं। इन 15 मैचों में उन्होंने 154.70 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं. जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इस सीजन में उनके आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा. विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 62 चौके और 38 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में रन बनाने के मामल में एशियाई खिलाड़ी हैं आगे! पहले नंबर पर हैं किंग कोहली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)