Simon Katich: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साइमन कैटिच (Simon Katich) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पिछले साल के आखिरी में ही यह पद संभाला था. एक ऑस्ट्रेलियन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटिच टीम प्रबंधन से नाराज थे और उन्हें यह भी लगा कि ऑक्शन के पहले जो योजना बनाई गई थी, उस पर अमल नहीं किया गया.


सनराइजर्स के टीम प्रबंधन के लिए यह बड़ा झटका है. एक के बाद एक कोच इस टीम का साथ छोड़ते जा रहे हैं. पिछले साल ही ट्रेवर बेलिस और ब्रेड हैडिन ने कोच पद छोड़ा था. इन दोनों के इस्तीफे के बाद ही टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर टॉम मुडी को मुख्य कोच का पद भी संभालना पड़ा था. मुडी ने अपने असिस्टेंट कोच के लिए साइमन कैटिच को चुना था.


हैदरबाद फ्रेंचाइजी ने भी कैटिच का साथ छूटने की पुष्टि कर दी है. हालांकि फ्रेंचाइजी ने कैटिच का साथ छूटने का कारण कुछ और बताया है. फ्रेंचाइजी ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा है, 'IPL के शुरू होने से पहले और खत्म होने तक हमें करीब ढाई से तीन महीने कैटिच की जरूरत थी. लेकिन उन्हें इतना लंबा वक्त बायो बबल में गुजारना ठीक नहीं लगा. उन्होंने अपने कुछ पारिवारिक कारण भी बताए. इसलिए हमने उन्हें दायित्व से रिलीज कर दिया है. हम जल्द ही उनके विकल्प का ऐलान करेंगे.'


कैटिच ने सनराइजर्स के साथ दो महीने से भी कम वक्त गुजारा. हालांकि वह IPL में अन्य फ्रेंचाइजी के साथ अच्छा वक्त गुजार चुके हैं. कैटिच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें..


Ranji Trophy 2022: अजिंक्य रहाणे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन जड़ा शतक


Watch: रणजी ट्रॉफी में U19 खिलाड़ियों का जलवा, Yash Dhull ने जड़ा शतक तो ऑलराउंडर Raj Bawa ने पहली गेंद पर चटकाया विकेट