Video: हेजलवुड की गेंद पर सिराज ने लिया बटलर का हैरतअंगेज कैच, विराट का रिएक्शन देख रह जाएंगे दंग
RCB ने अबतक आठ में से पांच मुकाबलों में जीत और तीन में हार का सामना किया है. वहीं, राजस्थान ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और दो में हारी है.
Siraj's Super Catch: आईपीएल 15 (IPL 15) में 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हुआ. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में फैंस को जोस बटलर से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद थी. लेकिन वो इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए. हालांकि उनका कैच लेने वाले मोहम्मद सिराज इसके बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 7 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए अश्विन भी 17 रन बना कर पवेलियन लौट गए. दो विकेट गिरने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि बटलर एक बार फिर से संकटमोचक की भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि बटलर भी हेज़लवुड के आगे फेल हो गए. हेज़लवुड की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वो सिराज को कैच दे बैठे. अपनी इस पारी में बटलर ने अपनी पारी में 9 गेंदों में 8 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही चौका निकला.
WATCH - Siraj's super catch dismisses batting machine Buttler 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
📽️📽️https://t.co/SRna3B7WrE #TATAIPL #RCBvRR
बैंगलोर ने जीता था टॉस
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बैंगलोर ने आठ में से पांच मुकाबलों में जीत और तीन में हार का सामना किया है. वहीं, राजस्थान ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और दो में हारी है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज.
- राजस्थान रॉयल्स टीम : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
(इनपुट:एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स