Smriti Mandhana WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया है. आरसीबी ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 113 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. आरसीबी की जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना बॉलीवुड म्यूजिशियन पलाश मुच्छल के साथ दिखीं. पलाश ने स्मृति के साथ की फोटो भी शेयर की है. स्मृति और पलाश इससे पहले भी कई मौकों पर साथ दिख चुके हैं.


दरअसल पलाश ने स्मृति के साथ की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वे स्मृति के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने कमेंट किया है. हरलीन के साथ-साथ और भी क्रिकेटर्स ने कमेंट किया है. स्मृति का नाम पलाश के साथ काफी वक्त से जोड़ा जा रहा है. पलाश ने एक लाइव कंन्सर्ट में स्मृति को गाना भी डेडिकेट किया था. इसके साथ ही उन्होंने प्यार का इकरार भी किया था. हालांकि स्मृति ने इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है. 


गौरतलब है कि वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच आरसीबी और दिल्ली के बीच खेला गया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 18.3 ओवरों में 113 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी ने महज 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. आरसीबी के लिए स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. एलिस पैरी ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. शोफिया डिवाइन ने 32 रनों की पारी खेली. ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन बनाए.


अगर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो एलिस पेरी टॉप पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 347 रन बनाए हैं. मेग लेनिंग दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 331 रन बनाए हैं.


 






यह भी पढ़ें : WPL 2024 Final: जीत के बाद विराट कोहली से वीडियो कॉल पर क्या हुई बात? स्मृति मंधाना ने किया खुलासा