दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंद पर 6 छक्कों की जरूरत.. शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के.. विवादित गेंद.. दिल्ली के कप्तान का अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाना.. बटलर का गुस्सा.. अंपायर से बहस.. और फिर चहल और कुलदीप का आपस में उलझना.. यह सब राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के आखिरी ओवर में दिखा. कहा जा सकता है कि मैच का यह आखिरी ओवर किसी जबरदस्त ड्रामे से कम नहीं था. शायद ही IPL में इस तरह का घटनाक्रम एक ही ओवर में देखने को मिला हो.
मैदान पर और टीवी के सामने इस आखिरी ओवर को देखने वाले क्रिकेटप्रेमियों के लिए यह मैच पूरा पैसा वसूल था. मैच में हुआ ड्रामा इतना दिलचस्प था कि मैच खत्म होने के 12 घंटे बाद भी यह टॉपिक अब तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस मैच के आखिरी ओवर को लेकर खूब मीम शेयर कर रहे हैं. हम कुछ चुनिंदा मीम आपके मनोरंजन के लिए लेकर आए हैं.
दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 36 रन की दरकार थी. क्रीज पर रोवमेन पावेल खड़े थे और गेंदबाजी का जिम्मा ओबेद मैकॉय पर था. मैकॉय की शुरुआती तीन गेंदों पर रोवमेन ने तीन छक्के जड़कर दिल्ली के जीत की आस जगा दी थी. ऐसा लग रहा था मानो वह बाकी तीन गेंदों पर भी छक्के जड़कर दिल्ली को मैच जीता देंगे. लेकिन तभी एक गड़बड़ हो गई.
दरअसल जिस तीसरी गेंद पर पावेल ने मैकॉय को छक्का जड़ा था, वह गेंद फुलटॉस थी और कमर से ऊपर जाती नजर आ रही थी. इस पर डगआउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और स्टाफ ने इसे नो बॉल दिए जाने की मांग की. अगर ऐसा होता तो दिल्ली को 4 गेंद पर 18 रन की जरूरत होती और दिल्ली जीत के और करीब पहुंच जाती. लेकिन अंपायर ने दिल्ली की इस मांग को खारिज कर दिया. मैदान पर इसे लेकर काफी देर तक खेल रूका रहा.
ऋषभ पंत ने इस गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अपने बल्लेबाजों को मैदान से वापस बुलाने तक का इशारा कर दिया. इस दौरान डग आउट में दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन भी ऋषभ पंत को समझाते नजर आए लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य को भी अंपायर से बातचीत करने के लिए मैदान पर भेज दिया. ऋषभ के इस बर्ताव पर राजस्थान के जोस बटलर भड़क गए और बाउंड्री पर उनकी ऋषभ पंत के साथ कहासुनी हो गई.
इसी दौरान पिच पर भी राजस्थान और दिल्ली के खिलाड़ी आमने-सामने हो गए. कुलदीप यादव पिच के बीचोबीच खड़े होकर डग आउट की ओर इशारों से बात करने लगे. इस पर चहल ने उन्हें धक्का देकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाने के लिए कहा.
दिल्ली कैंप चाहता था कि इस विवादित गेंद पर थर्ड अंपायर फैसला ले लेकिन ऐसा हो न सका. गेंद को नो बॉल नहीं दिया गया और मैच चलता रहा. इस घटनाक्रम के बाद रोवमेन की लय बिगड़ गई और आखिरी तीन गेंदों पर वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ दिल्ली ने यह मैच 15 रन से गंवा दिया.
यह भी पढ़ें..