(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: 'पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा है', विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बोले सौरव गांगुली
Virat Kohli: इस IPL में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश है. वह 9 मैचों में महज 128 रन बना पाए हैं.
Sourav Ganguly on Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद विराट कोहली इस साल IPL में भी रन नहीं बना पा रहे हैं. IPL के इस सीजन में वह अब तक 9 मैचों में महज 16 रन की औसत से 128 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 119.62 तक सीमित रहा है. इस सीजन में वह दो बार लगातार जीरो पर आउट हुए हैं. पिछली पांच पारियों में उनका स्कोर 1, 12, 0, 0 और 9 रहा है. पिछले मैच में उन्होंने जो 9 रन बनाए थे उसमें भी वह बमुश्किल बल्ले को गेंद से टच कर पा रहे थे. उन्हें 9 रन बनाने में 10 गेंदें लगीं और इसमें भी वह 3 बार आउट होते-होते बचे. कुल मिलाकर विराट अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं.
सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री और युवराज सिंह तक कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के जानकार विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर अपनी बात रख चुके हैं. अब इस लिस्ट में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने विराट के रन नहीं बना पाने पर कहा है, 'मुझे नहीं पता कि विराट के दिमाग में क्या चल रहा है. लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह अपनी लय फिर से हासिल करेंगे और अच्छे रन बनाएंगे. वह एक महान खिलाड़ी हैं.'
गांगुली ने इसके साथ ही रोहित शर्मा पर भी अपनी बात रखी. रोहित शर्मा भी इस IPL के 8 मुकाबलों में महज 19.13 की औसत से 153 रन बना पाए हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट भी 126.44 तक ही सीमित रहा है. गांगुली इन दोनों दिग्गजों की खराब फॉर्म पर कहते हैं, 'वे (रोहित और विराट) महान खिलाड़ी हैं और मुझे विश्वास है कि यह दोनों अपनी लय हासिल कर लेंगे. उम्मीद करता हूं कि जल्द ही इनके बल्ले से रन निकलेंगे.'
यह भी पढ़ें..
Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी