Sourav Ganguly on DC First Win: IPL 2023 में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार रात (20 अप्रैल) में अपनी पहली जीत नसीब हो ही गई. इस सीजन के शुरुआती पांचों मैच गंवाने के बाद दिल्ली ने बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से मात दी. दिल्ली कैपिटल्स की इस पहली जीत के बाद इस फ्रेंचाइजी के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' सौरव गांगुली को अपने पुराने दिनों की याद आ गई. उन्होंने प्रजेंटेशन सेरेमनी के बाद इस बात का जिक्र भी किया.
गांगुली ने कहा, 'हार का सिलसिला टूटने से खुश हूं. मैं वहां डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह जीत मेरे पहले टेस्ट रन बनाने जैसी थी. हम आज के मैच में भाग्यशाली पक्ष रहे. हमने इस मैच से पहले भी पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन हमारी असल समस्या बल्लेबाजी है. हमें पीछे जाकर अपना विश्लेषण करने की जरूरत है और यह देखने की जरूरत है कि हम कैसे इस विभाग में बेहतर हो सकते हैं. मैं जानता हूं कि हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. हमें अपनी बल्लेबाजी सुधारने के रास्ते खोजने होंगे.'
गांगुली ने कहा, 'हम खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें फॉर्म में वापस लाते हैं. पृथ्वी, मनीष, मिचेल मार्श.. ये सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और IPL में अपनी-अपनी टीमों के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. हमारे पास अब एक दिन की छुट्टी है और फिर हैदराबाद के लिए रवाना होना है. उम्मीद है वहां एक बल्लेबाजी विकेट मिलेगी.'
आखिरी ओवर में जीती दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2023 के अपने छठे मुकाबले में पहली जीत मिली. कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. यहां दिल्ली के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता की पूरी टीम महज 127 रन पर सिमट गई. जवाब में दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के बाद बैक टू बैक विकेट गंवाए और उसे टारगेट चेज़ करने में आखिरी ओवर तक जाना पड़ा. दिल्ली 6 विकेट खोते हुए 19.2 ओवर में जीत हासिल कर सकी.
यह भी पढ़ें...