लंबे इंतजार के बाद 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज यूएई में होने जा रहा है. लेकिन आईपीएल के शुरुआती मैचों में क्वारंटीन के नियमों की वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी 18 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के यूएई में देरी से पहुंचने की वजह दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाना है. यूएई की सरकारों के नियमों के तहत विदेश से आने वाले किसी भी शख्स का 6 दिन क्वारंटीन रहना जरूरी है. इसलिए 18 सितंबर को यूएई पहुंचने के बाद इन दोनों टीमों के खिलाड़ी 23 सितंबर तक क्वांरटीन रहेंगे. इसके अलावा यूएई पहुंचने के पहले और तीसरे दिन इन खिलाड़ियों का कोविड 19 टेस्ट भी होगा.
दोनों टीमों के 21 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर के 13वें सीजन में हिस्सा लेने वाले हैं. जब तक इन खिलाड़ियों को क्वारंटीन पीरियड खत्म होगा तब तक सभी टीमें एक से दो मैच खेल चुकी होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीमों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से इस मामले में दखल देने की अपील की है.
सभी टीमों ने सौरव गांगुली को एक लेटर लिखा है. टीमें की अपील है कि क्वारंटीन पीरियड को 6 की बजाए घटाकर 3 दिन कर दिया जाए. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया, ''सौरव गांगुली के नाम एक लेटर मिला है. यह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बारे में है जो कि यूके से आ रहे हैं.''
बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली खुद इस वक्त यूएई में है. सौरव गांगुली पिछले हफ्ते तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूएई पहुंचे थे.
IPL 2020: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ने किया दावा, इस वजह से आईपीएल में नंबर वन हैं बुमराह