IPL 2022: ऋषभ पंत के सपोर्ट में आए सौरव गांगुली, धोनी से तुलना को लेकर कही यह बात
Rishabh Pant IPL 2022: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
![IPL 2022: ऋषभ पंत के सपोर्ट में आए सौरव गांगुली, धोनी से तुलना को लेकर कही यह बात sourav ganguly says do not compare rishabh pant with ms dhoni IPL 2022 IPL 2022: ऋषभ पंत के सपोर्ट में आए सौरव गांगुली, धोनी से तुलना को लेकर कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/9046b5bd95c6b90d9beac7c9efd1f0e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sourav Ganguly Rishabh Pant Delhi Capitals IPL 2022: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत का समर्थन किया है. उन्होंने पंत को लेकर कहा कि उनकी महेंद्र सिंह धोनी से तुलना नहीं की जानी चाहिए. क्यों कि धोनी काफी अनुभवी हैं और पंत अभी युवा हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की आईपीएल 2022 के दौरान आलोचना भी हुई थी. पंत इस सीजन में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी टीम भी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी.
आईपीएल में ऋषभ पंत भी बल्ले से अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. विकेट के पीछे भी डीआरएस को लेकर उनके फैसले की आलोचना हुई लेकिन गांगुली ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘पंत की तुलना धोनी से मत करिये. धोनी के पास काफी अनुभव है. उसने आईपीएल, टेस्ट और एकदिवसीय मिलाकर 500 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है. धोनी के साथ पंत की तुलना सही नहीं है.’’
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 में 14 लीग मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 340 रन बनाए. अहम बात यह रही कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तरह पंत भी इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा. उन्होंने 151.79 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा. पंत की टीम दिल्ली पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर रही. दिल्ली ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 7 में जीत हासिल की. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Video: हवा में डाइव लगाकर हरमनप्रीत ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, फैंस बोले- फ्लाइंग कौर
IPL 2022: अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'ऐसा हुआ तो खत्म हो जाएगा खेल'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)