IPL 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आयोजन भारत में ही होने की पुष्टि की है. उन्होंने उन दो शहरों के नाम भी बताये हैं, जहां IPL के सभी लीग राउंड मैच कराए जाने की योजना बनाई जा रही है.


'स्पोर्टस्टार' को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा है, 'अगर भारत में कोरोना की स्थिती बेकाबू नहीं होती है तो इस बार IPL भारत में ही आयोजित होगा. हम महाराष्ट्र को दो शहरों मुंबई और पुणे में इसे आयोजित करने का विचार बना रहे हैं. इसके बाद हम नॉकआउट स्टेज के वेन्यू पर कोई फैसला लेंगे.'


मुंबई में हैं तीन स्टेडियम
IPL के सभी लीग मैच महाराष्ट्र में कराने की BCCI की योजना के पीछे का कारण मुंबई में तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम होना है. मुंबई में वानखेडे, DY पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम हैं. इसी के साथ नजदीकी शहर पुणे में भी एक स्टेडियम है. ऐसे में IPL के टीमों को कोरोना के इस दौर में आवाजाही के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करना होगी. यहां टीमें बसों के जरिए ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकेंगी. अन्य भारतीय शहरों में इस स्तर के तीन स्टेडियम नहीं हैं. इसी कारण IPL के लिए BCCI की पहली पसंद मुंबई बनी हुई है.


IPL Mega Auction: 'इस खिलाड़ी को अपने रिस्क पर खरीदें'... IPL चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने सभी फ्रेंचाइजी को भेजा मेल


कोरोना के कारण पिछले साल UAE में हुआ था आयोजन
पिछले साल IPL की शुरुआत भारत में तो हुई थी लेकिनबीच सीजन में देश में कोरोना की बेकाबू स्थिति को देखते हुए इसे रोकना पड़ा था. इसके बाद बचे हुए मुकाबले UAE में संपन्न कराए गए थे. इस बार BCCI की कोशिश है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही कराया जाए.


PSL: पाकिस्‍तान सुपर लीग को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 टूर्नामेंट मानते हैं इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान, कही ये बड़ी बात


वुमन IPL भी आयोजित होगा
सौरव गांगुली ने इस साल महिला IPL के आयोजित करने की भी पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'महिलाओं के टी-20 मुकाबले इस साल मई में खेले जाएंगे. उम्मीद है कि भविष्य में महिला खिलाड़ियों की संख्या और बढ़े और हम और बड़े स्तर पर महिलाओं का IPL आयोजित कर सकें. इस साल महिलाओं के यह टी-20 मुकाबले IPL प्लेऑफ के बीच में खेले जाएंगे.'