Watch: गांगुली और विराट के बीच शांत हुआ विवाद! दिल्ली-बैंगलोर मैच के बाद हाथ मिलाते दिखे दोनों दिग्गज
Virat Kohli-Sourav Ganguly Controversy: RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए पिछले मुकाबले में विराट और सौरव गांगुली के बीच तकरार नजर आई थी. हालांकि इस बार हुए मैच के बाद यह दोनों हाथ मिलाते नजर आए.
Sourav Ganguly vs Virat Kohli: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के बाद स्क्रीन पर एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था. मैच के बाद खिलाड़ियों और टीम ऑफिशियल्स के हैंडशेक के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली और RCB प्लेयर विराट कोहली का आमना-सामना हुआ. हालांकि इस बार यह दोनों दिग्गज बेहद सरलता के साथ एक-दूजे से मिले. यहां दोनों को हाथ मिलाते हुए भी देखा गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.
दिल्ली-बैंगलोर के बीच पिछले मुकाबले में इन दोनों के बीच तकरार नजर आई थी. विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली की ओर घूरते हुए नजर आए थे. मैच के बाद इन दोनों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया था. इसके बाद इन दोनों द्वारा एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की भी खबरें थी.
डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था तकरार का सिलसिला
सौरव और विराट के बीच तकरार का यह सिलसिला डेढ़ साल पुराना है. दिसंबर 2021 में पहली बार दोनों के बीच विवाद सामने आया था. सौरव गांगुली तब BCCI अध्यक्ष थे और विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीन ली गई थी. लगातार खराब फॉर्म और ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाने के कारण विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसी के बाद विराट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरव गांगुली पर निशाना साधा था.
बहरहाल, बीती रात सामने आए इस दृश्य के बाद दोनों के बीच विवांद शांत होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इन दिग्गजों ने आपस में हाथ जरूर मिलाया लेकिन कोई बात नहीं की और न ही इनके चेहरे पर कोई मुस्कान थी.
एक्शन का रिएक्शन ऐसा होना चाहिए. यही लीजेंड की पहचान होती है. happy for Sourav Ganguly....#IPL2O23 #SouravGanguly #DelhiCapitals #ViratKohli pic.twitter.com/gf8KWsngLY
— Shivam शिवम (@shivamsport) May 6, 2023
दिल्ली ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच
यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने जीता. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ रवैया अपनाते हुए 20 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. दिल्ली ने यह मैच 7 विकेट से जीता. फिल साल्ट 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उन्होंने 45 गेंद पर 87 रन की लाजवाब पारी खेली.
यह भी पढ़ें...