Corbin Bosch Joins Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 सीजन में चोटिल नाथन कूल्टर-नाइल की जगह दक्षिण अफ्रीका के 27 वर्षीय ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को शामिल किया है. कॉर्बिन बॉश टीम अब नाथन कूल्टर-नाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में जुड़ेंगे. उनके जुड़ने से टीम की गेंदबाज़ी को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी. 


टीम से जुड़ें कॉर्बिन बॉश 


राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये की कीमत पर जोड़ा है. वे आईपीएल 2022 की नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन तब उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. दक्षिण अफ्रीका के इस 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने अभी तक 30 टी20 खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 151 रन बनाए हैं और 18 विकेट हासिल किये है. वो नेट बॉलर के रूप में टीम से पहले ही जुड़े हुए थे. ऐसे में उनके जुड़ने से राजस्थान के पास एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल हो गया है. 


चोट की वजह से हो गए थे बाहर 


इससे पहले राजस्थान को आईपीएल की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा था. पहले पहले ही मैच में नाथन कूल्टर-नाइल चोटिल हो गए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाज़ी की थी. इसके बाद वो चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए थे. वहीं,अगर राजस्थान की बात करें तो टीम का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है. टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है.  उनके इस समय 14 अंक है और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. इस समय टीम की कोशिश है कि अपने बाकी मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने पर है.


यह भी पढ़ें: 


IPL पर फिर छाए मैच फिक्सिंग के बादल, CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार


IPL 2022: पृथ्वी शॉ की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें अगले मैच में खेलेंगे या नहीं